OMG ! आसमान में धुआं देख जंगल की और दौड़े ग्रामीण, जब नजर आया ये मंजर, तो रह गए दंग, फिर दमकल की टीमें भी पहुंची, पर सब हो गया खाक, घटना रतनगढ़ थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर
आसमान में धुआं देख जंगल की और दौड़े ग्रामीण
रिपोर्ट- संतोष गुर्जर
रतनगढ़। जाट पंचायत क्षेत्र के तरौली गांव के पास जंगल में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से नजदीकी खेतों में भी नुकसान होना बताया गया है। जानकारी के अनुसार गांव तरौली के पास जंगल में दोपहर अचानक आग लग गई। घना धुआं उठते देख गांव के लोग जंगल की ओर दौड़े, तथा आग बुझाने के लिए पंप इत्यादि संसाधन जुटाएं गए, लेकिन विद्युत आपूर्ति बंद होने से पानी का प्रबंध नहीं हुआ। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
बाद में राजस्व विभाग की सूचना पर रतनगढ़ से घटना स्थल पहुंचे, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। इससे पूर्व जंगल से लगा किसान, नारायण माली का खेत भी आग की चपेट में आ गया। जिससे खेत में रखा भूसा इत्यादि भी जलकर भस्म हो गया। आग लगने के कारणों का पता नही चला है, लेकिन कुछ लोग बता रहे है कि, दोपहर के समय भीषण गर्मी के बीच चली हवा के दौरान अचानक तेज धुंआ उठते देखा गया। तब जंगल में आग लगने की जानकारी मिली। बाद में उसी समय पंचायत सहित राजस्व कर्मचारियों को सूचना दी।