BIG NEWS: मीणा समाज के सैकड़ों लोग उतरे सड़कों पर, SP कार्यालय पहुंच सौंपा ज्ञापन, की ये बड़ी मांग, मामला- अरनिया मामादेव गांव में हुए खुनी संघर्ष का, पढ़े खबर
मीणा समाज के सैकड़ों लोग उतरे सड़कों पर, SP कार्यालय पहुंच सौंपा ज्ञापन, की ये बड़ी मांग, मामला- अरनिया मामादेव गांव में हुए खुनी संघर्ष का, पढ़े खबर
नीमच। मध्य प्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन जिला नीमच के सैकड़ों लोग आज सड़कों पर उतरे। समाजजनों द्वारा शहर के मैशी शोरूम चौराहा से एक विशाल रैली निकाली गई। फिर नारेबाजी करते हुए यह सभी लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां एसपी अमित कुमार तोलानी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए समाज के निर्दोश व्यक्तियों के विरूध्द बनाये गए झूठे प्रकरण की जांच और निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की।
समाजजनों ने ज्ञापन में बताया कि, बीती 11 जून को जावद थाना क्षेत्र के ग्राम अरनिया मामादेव में खेती की जमीन को लेकर विवाद हुआ था। उक्त मामले में आरोपीगण द्वारा देवीलाल रावत मीणा एवं परिवार के सदस्यों को जबरन ही झूठे कैस में फंसाया जा रहा है, एवं शासन-प्रशासन को गुमराह किया जा रहा है। इसकी विधिवत जांच कराई जाना आवश्यक है।
क्योंकि विडियों में यह स्पष्ट होता है कि, देवीलाल बीच-बचाव कर रहा था, और बालकुंवर बाई, पुत्री पुजा एवं पुत्र ईश्वर और देवीलाल के पास किसी प्रकार के कोई हथियार नहीं थे। और संबंधित विडियों में यह स्पष्ट है कि, इसके साथ ही मारपीट हुई है। मृतक की मौत किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा वार करने से हुई होगी....! लेकिन बालकुंवर बाई, पुत्री पूजा और पुत्र ईश्वर एवं देवीलाल के द्वारा कोई चोटे किसी को नहीं पहुंचाई गई है।
समाजजनों ने ज्ञापन देते हुए यह मांग की है कि, निर्दोश व्यक्तियों के विरूध्द दर्ज अपराध की निष्पक्ष जांच की जाए, और वास्तविक आरोपीगण के विरूध्द सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएं, जिससे भविष्य में किसी प्रकार का कोई विवाद और जनहानि ना हों।
यह पूरा मामला-
गौरतलब है कि, बीती 11 जून को जिले के जावद थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था। इस दौरान चाकूबाजी भी हुई, और बीच-बचाव में भगतराम पिता भंवरलाल गायरी (65) निवासी अरनिया मामादेव की मौत हो गई। वहीं दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल भी हुए। पुलिस ने मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया था।
यह विवाद खेती की 42 आरी जमीन को लेकर हुआ था। जो की करीब 13 साल से चला आ रहा है। एक पक्ष के द्वारा पूर्व में थाने में आवेदन दिया था। बीते दिनों पंचों के बीच बैठकर मामले को निपटाने की बात की गई थी, परंतु पंचायत के समक्ष दूसरे लोग नहीं आए।