BIG NEWS : लापरवाह ग्वाला बस का कहर, महू रोड़ पर बालक को रौंदा, डॉक्टरों ने की जीतोड़ मेहनत, फिर भी नहीं बची जान, आयुष की मौत से परिवार में मातम, बुझ गया घर का चिराग, पढ़े खबर

लापरवाह ग्वाला बस का कहर

BIG NEWS : लापरवाह ग्वाला बस का कहर, महू रोड़ पर बालक को रौंदा, डॉक्टरों ने की जीतोड़ मेहनत, फिर भी नहीं बची जान, आयुष की मौत से परिवार में मातम, बुझ गया घर का चिराग, पढ़े खबर

नीमच। शहर में गुरूवार को हुए घटनाक्रम के बाद बालक का उपचार नीमच के एक निजी अस्पताल में चला, और देर रात उस बालक की मौत हो गई, जिसके बाद परिवार में मातम पसर गया, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई। 

दरअसल, गुरूवार को नीमच सिटी थाना क्षेत्र में रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने महू रोड़ पर ग्वाला बस के लापरवाह चालक ने बाइक पर सवार बालक को टक्कर मार दी थी। मौके पर भीड़ जमा होते देख चालक मोके से फरार हो गया। वहीं स्थानीय लोग बालक को शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। 

यहां डाॅक्टरों ने घटना में घायल हुए 13 वर्षीय बालक आयुष पिता बंटी का तत्काल उपचार किया, लेकिन डाॅक्टरों की कड़ी मेहनत के बावजूद बच्चें को बचाया नहीं जा सका, और बीती रात उसकी मौत हो गई, इस घटना से परिवार में मातम छा गया है। हालांकि मामले में सिटी पुलिस ने बीएनएस की धारा- 281, 125 ए में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की है।