NEWS: भगवान श्री झूलेलाल के 1073 वें जन्मोत्सव पर निकली ऐतिहासिक विशाल वाहन रैली, जय झूलेलाल के जय घोष से गूंजा नीमच, पढ़े खबर

भगवान श्री झूलेलाल के 1073 वें जन्मोत्सव पर निकली ऐतिहासिक विशाल वाहन रैली, जय झूलेलाल के जय घोष से गूंजा नीमच, पढ़े खबर

NEWS: भगवान श्री झूलेलाल के 1073 वें जन्मोत्सव पर निकली ऐतिहासिक विशाल वाहन रैली, जय झूलेलाल के जय घोष से गूंजा नीमच, पढ़े खबर

नीमच। सिंधी समाज द्वारा झूलेलाल जयंती के उपलक्ष में "चेट्रीचण्ड उत्सव समिति" द्वारा बुधवार को ऐतिहासिक विशाल वाहन रैली निकाली गई। युवाओं के साथ बड़ी संख्या में मातृशक्तियों एवं बुजुर्गों ने भी इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लिया। भगवान झूलेलाल के जयकारों व भजनों की धुन संग निकली विशाल वाहन रैली का विधायक दिलीपसिंह परिहार, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश (पप्पू) जैन, आर.एस.एस., वाल्मीकि समाज, यादव समाज सहित विभिन्न संगठनों व संस्थाओं ने मार्ग में जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कई जगह स्वल्पाहार, फलिहार व ठण्डाई भी वितरित हुई।

झूलेलाल जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल वाहन रैली का शुभारंभ भागेश्वर महादेव 'आश्रम' मंदिर स्थित भगवान झूलेलाल जी की प्रतिमा पर पुष्प-माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना करने के साथ हुआ। रैली में हर तरफ भगवान झूलेलाल की ध्वजाएं लहरा रही थी। झूलेलाल के भजनों की गूंज के साथ भाग्येश्वर महादेव 'आश्रम' मन्दिर से शुरू हुई रैली समता चौराहे से होकर अम्बेडकर मार्ग, शिवाजी सर्कल, फव्वारा चौक, कमल चौक, भारतमाता चौराहा, प्लेटिनम चौराहा, गुरुद्वारा चौराहा, किलेश्वर मन्दिर, रेल्वे स्टेशन, बघाना होते हुए चौकन्ना बालाजी चौराहा, जाजू बिल्डिंग, घंटाघर, बारादरी, सब्जी मंडी, सिन्धी कॉलोनी, गायत्री मंदिर रोड, एलआईसी चौराहा होते हुए विकास नगर स्थित झूलेलाल मंदिर पहुंची। 

जहां रैली का समापन समाज के प्रसादी व सह-भोज के साथ किया गया। मंदिर पर सह-भोज के साथ चल रहे भजन कीर्तन में समाज जन ने खूब जमकर नाचें। वाहन रैली में सबसे आगे ढ़ोल बजते हुए चल रहे थे। ढ़ोल के पीछे पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मुखी मनोहर अर्जनानी बुलेट पर सवार थे, जिनके पीछे डीजे के साथ दो पहिया वाहनों पर महिलाओं का काफिला चल रहा था। महिलाओं के बाद जीप व बग्गियों में सामाजिक संस्थाओं के वरिष्ठ जन व पदाधिकारीगण सवार होकर चल रहे थे। बग्गियों के पीछे डीजे के साथ दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर युवा श्री झूलेलाल का जयघोष करते चल रहे थे।

इस आयोजन में समाज के अध्यक्ष मनोहर अर्जनानी, सिंधी समाज के सभी संगठन, समाज के पदाधिकारीगण व समाजजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। मार्ग भर में भगवान श्री झूलेलाल का ध्वज लहराता रहा। विशाल वाहन रैली में मातृशक्तियां व युवाओं का जोश देखते ही बनता था। युवा हाथ में भगवान झूलेलाल का ध्वज थामे व लहराते हुए चल रहे थे। इस आयोजन में समाज के मुखी श्री अर्जनानी सहित सिंधी समाज के सभी संगठन, समाज के पदाधिकारी, वरिष्ठ एवं समाज जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।