FOLLOW UP : नीमच में मंगलम ज्वेलर्स की पहली मंजिल पर आगजनी मामला, हादसे में झुलसी महिला की मौत, उदयपुर ले जाते समय बीच रास्ते में तोड़ा दम, क्या पूजा के दौरान ही हुई ये भीषण घटना...! पढ़े ये खबर
नीमच में मंगलम ज्वेलर्स की पहली मंजिल पर आगजनी मामला
नीमच। शहर के व्यस्ततम इलाके और मुख्य बाजार घंटाघर क्षेत्र में मौजूद ज्वेलर्स की दूकान में हुई आगजनी से जुड़ा एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। दूकान की पहली मंजिल पर बने आवास में हुई आगजनी में झुलसी महिला ललिता पति प्रेमचंद अग्रवाल की उदयपुर ले जाते समय बीच रास्ते में मौत हो गई, घटना के बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे, और यहीं से रेफर करने के बाद ललिता अग्रवाल को उदयपुर उपचार के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। ललिता अग्रवाल मंगलम ज्वेलर्स दूकान से संचालक मनीष सिंहल की सासुमा है।

गौरतलब है कि, शनिवार की दोपहर बाजार में मौजूद मंगलम ज्वैलर्स नामक दुकान की पहली मंजिल में अचानक भीषण आगजनी हो गई थी। जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, और सूचना मिलने के बाद कैंट पुलिस के साथ ही दमकल की टीम भी मोके पर पहुंची और आगजनी की घटना का काबू पाया था। जानकारी यह सामने आई थी कि, मनीष सिंहल की सासुमा घर में पूजा कर रही थी। आशंका है कि, इसी दौरान उन्होंने दीपक लगाया, और उसी से घर में आग लगने के बाद मनीष सिंहल की सासुमा भी झुलस गई। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले कि गंभीरता से जांच कर रही है।
