NEWS- जीरन कालेज में आज से प्रवेश प्रक्रिया होगी शुरू, पहला चरण रहेगा ऑनलाइन, समस्या के समाधान पर इनसे करे सपर्क,पढ़े खबर

जीरन कालेज में आज से प्रवेश प्रक्रिया होगी शुरू, पहला चरण रहेगा ऑनलाइन, समस्या के समाधान पर इनसे करे सपर्क,

NEWS- जीरन कालेज में आज से प्रवेश प्रक्रिया होगी शुरू, पहला चरण रहेगा ऑनलाइन, समस्या के समाधान पर इनसे करे सपर्क,पढ़े खबर

जीरन, मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालयों में  2023-24 के प्रवेश हेतु 25-मई-2023 से ई-प्रवेश के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी।

इस प्रक्रिया के संबंध में शासकीय महाविद्यालय जीरन की प्रवेश समिति द्वारा बताया की विद्यार्थियों को प्रथम चरण में स्नातक स्तर प्रथम वर्ष हेतु ऑनलाइन पंजीयन कर प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। प्रवेश फॉर्म में बेसिक जानकारी महाविद्यालय का चयन, व पाठ्यक्रम तथा विषय समूह का विकल्प भरना होगा, इसके पश्चात सत्यापन की कोई आवश्यकता नहीं है।

विद्यार्थी द्वारा भरा गया प्रवेश फॉर्म हेल्प सेंटर, सत्यापन केंद्र के माध्यम से वैरिफाय किया जावेगा। वेरिफिकेशन के पश्चात किसी आवेदक का आवेदन त्रुटिपूर्ण पाया जाता है तो मोबाईल पर संदेश व कॉल के माध्यम से अवगत करवाया जाएगा, तब संबंधित विद्यार्थी निकटतम सहायता केंद्र (महाविद्यालय) जाकर बतायी गई त्रुटि सुधार करवाना होगा।

इसके पश्चात विद्यार्थियों को समय सारिणी अनुसार प्रथम चरण हेतु मेरिट आधार पर सीट का आवंटन होगा। पश्चात विद्यार्थियों को अपना अलॉटमेंट लेटर निकल कर फीस जमा की प्रक्रिया करना होगी उसके पश्चात विद्यार्थी का प्रवेश उसके द्वारा चयनित महाविद्यालय में हो जाएगा। यदि किसी विद्यार्थी का प्रथम चरण में नाम नहीं आने पर वह आगे के चरणों मे उसी प्रक्रिया अनुसार शामिल हो सकेगा।

महाविद्यालय में प्रवेश संबंधी समस्या एवं समाधान हेतु निम्नांकित समिति सदस्य को संपर्क किया जा सकता है
1 -  रणजीत सिंह चन्द्रावत मोबाइल नंबर (9039786225)
2 -  डॉ विष्णु निकुम  मोबाइल नंबर  (79870 87873)
3 -  दीपक पाटीदार  मोबाइल नंबर (84354 04141)
4 -  रितेश चौहान  मोबाइल नंबर  (79872 57014)
5 -  नरेश दमाहे  मोबाइल नंबर (78273 71468)