NEWS : ग्राम बालागंज में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आगाज, भव्य कलश यात्रा से हुई शुरुवात, रोजाना इस समय होगा वाचन, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
ग्राम बालागंज में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आगाज
मनासा। ग्राम बालागंज में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। सोमवार को प्रथम दिन समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से नगर में भव्य कलश यात्रा बैंड बाजे ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई साथ ही श्रीमद् भागवत पोथी को नगर भ्रमण कराया।
नगर भ्रमण कर कालश यात्रा चारभुजा नाथ मंदिर पर कथा पांडाल पहुंची। जहा पंडित श्री यज्ञ मणि नरेंद्र देव नागदा के द्वारा भागवत कथा का पूजा अर्चना कर कथा प्रारंभ की। प्रथम दिन नगर से सैकड़ो महिलाएं बालिकाओं ने सिर पर कलश धारण कर कलश यात्रा में शामिल हुई। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रतिदिन कथा का वाचन होगा। प्रथम दिन कथा पांडाल में नगर सहित आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी लोग पहुंचे और कथा आयोजन का धर्मलाभ लिया।