NEWS: नीमच शहर में धूमधाम से मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती, पहली बार मराठा समाज ने निकाली वाहन रैली, जिले भर के समाजजन जुटे, पढ़े ये खबर

नीमच शहर में धूमधाम से मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती, पहली बार मराठा समाज ने निकाली वाहन रैली, जिले भर के समाजजन जुटे, पढ़े ये खबर

NEWS: नीमच शहर में धूमधाम से मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती, पहली बार मराठा समाज ने निकाली वाहन रैली, जिले भर के समाजजन जुटे, पढ़े ये खबर

नीमच। जिला क्षत्रिय मराठा समाज द्वारा रविवार को समाज के आराध्य छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्म जयंती समाजजनों ने बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई। जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में नगर सहित जिले भर के व आस–पास के क्षेत्रों के समाजजन भी जुटे। कार्यक्रम का आरंभ रविवार सुबह नीमच सिटी पीपली चौक पर स्तिथ छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। जिसके बाद वाहन रैली आरंभ हुई, जिसे बतौर अतिथि विधायक दिलीप सिंह परिहार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। वाहन रैली में मराठा समाजजनों के साथ विधायक दिलीप सिंह परिहार भी शामिल हुए। वाहन रैली ने पीपली चौक से प्रारंभ होकर सिटी के प्रमुख मार्गों से होते हुए बारादरी से नगर में प्रवेश किया। 

जिसके बाद वाहन रैली फव्वारा चौक, कमल चौक, फॉर जीरो, विजय टॉकीज व गोल चौराहा होते हुए एलआईसी रोड़ स्तिथ मां तुलजा भवानी मंदिर पर पहुंची। वाहन रैली में आगे बुलेट पर सवार युवा भगवा ध्वज लिए चल रहें थे, जिसके पीछे डीजे और फिर जिले भर के मराठा समाज के महिला-पुरुष साफा पहन कर वाहनों पर सवार थे। समाजजन शिवाजी महाराज के जयघोष लगाते हुए चल रहें थे, वाहन रैली मंदिर पर पहुंच कर मां तुलजा भवानी की महाआरती के बाद वार्षिक कार्यक्रम में परिवर्तित हों गई। 

वार्षिक कार्यक्रम में बतौर अतिथि विधायक दिलीप सिंह परिहार, नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, जीरन नगर परिषद उपाध्यक्ष मुकेश राव तावरे, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष हेमंत हरित, समाज के अध्यक्ष रूपेश जाधव, सचिव शंभाजी राव जाधव, कोषाध्यक्ष मंगेश राव दलवी, पुर्व अध्यक्ष संजय राव पंवार आदि ने महाराजा छत्रपति शिवाजी के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का आरंभ किया। आरंभ में अध्यक्ष रूपेश जाधव ने स्वागत भाषण दिया, जिसके बाद सचिव शंभाजी राव जाधव ने सालाना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसके बाद कार्यक्रम को अतिथियों ने संबोधित किया, और संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। 

संबोधन के पश्चात समाजजनों ने अतिथियों को समाज को भूमि आवंटन करने के लिए एक ज्ञापन प्रस्तुत किया, जिसका वाचन विनोद नवले ने किया। मंचीय कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्रा, स्पोर्ट्स में समाज के अच्छे खिलाड़ी और जिले में श्रेष्ठ कार्य करने वाले समाजजनों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। 

इस दौरान संदीप राव पंवार, शैलेंद्र देवधर,आनंद नवले, चंद्रप्रकाश शिंदे, सुरेश जाधव, विकास राव शिंदे, जितेंद्र जाधव, धीरज जाधव, एमएम जाधव, बालकृष्ण शिंदे, रमेश मोरे, कृष्ण राव पंवार, बलवंत राव शिंदे, कमल राव शिंदे, शरद राव पंवार, दिनेश राव नवले, रोहित जाधव, मार्तंड राव जाधव, प्रभाकर जाधव, आशीष कदम, संजय राव जाधव, मंगल मराठा, शशिकांत कांटे, दिनेश राव तांवरे, निर्मला जाधव, रचना नवले, वंदना जाधव, ऊषा दलवी, स्नेहलता जाधव, आंचल राव शिंदे, श्वेता चव्हाण, मोनिका चव्हाण व पुष्पलता नवले सहित बड़ी संख्या में क्षत्रिय मराठा समाज के जिले भर के अन्य कई मराठा समाज जन मौजूद थे।