ANTIM YATRA: नहीं रहीं हरजीत कौर, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा बुधवार सुबह

नहीं रहीं हरजीत कौर, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा बुधवार सुबह

ANTIM YATRA: नहीं रहीं हरजीत कौर, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा बुधवार सुबह

नीमच। अत्यंत दुख के साथ सुचित करने में आता है कि, महासिंह परमार (परमार स्पोर्ट्स) की धर्मपत्नी हरजीत कौर का निधन दिनांक- 4 जून 2023 को बेंगलोर स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक- 7 जून 2023, बुधवार सुबह 10 बजे निज निवास- 80, राजस्व काॅलोनी से शव वाहन द्वारा नीमच सिटी रोड़ स्थित मुक्तिधाम जावेगी। 

शोकाकुल- महासिंह परमार एवं समस्त परमार परिवार, नीमच 

फर्म- परमार स्पोर्ट्स