NEWS: काल भैरव मुक्ति धाम में हुए जैन साध्वियों के ऐतिहासिक प्रवचन, आत्महत्या मुक्त हो देश, जनजागृति रैली में उमड़ा लोगों का सैलाब, पढ़े खबर

काल भैरव मुक्ति धाम में हुए जैन साध्वियों के ऐतिहासिक प्रवचन

NEWS: काल भैरव मुक्ति धाम में हुए जैन साध्वियों के ऐतिहासिक प्रवचन, आत्महत्या मुक्त हो देश, जनजागृति रैली में उमड़ा लोगों का सैलाब, पढ़े खबर

सरवानिया महाराज। भगवान शिव का उग्र रूप मे काल भैरव का जन्म हुआ। आज उग्रता झगड़े मानसिक तनाव लोगों को आत्महत्या करने जैसी घटनाओं को जन्म देने के लिए प्रेरित करते हैं। हमें अपने बच्चों मे अच्छे संस्कार भरने है ताकि उनकी समझ और समता बढ़ सके। यह बात परम तपस्विनी साध्वी श्री मुक्ता श्रीजी म.सा ने श्रीकाल भैरव मुक्ति धाम में एक विशाल धर्म सभा को संबोधित करते हुए कही। म.सा ने फरमाया है कि मौत क्या है। मौत से कौन डरता है। मौत तो हमारी सवारी है जो एक दिन हमें लेकर जायेगी । लेकिन सभी को इस मुक्ति धाम में आना है । हम चिंतन करें कि यह जीवन हमें किस लिए मिला और हम क्या कर रहे हैं। 

आज टीवी मोबाइल की संस्कृति ने हमारी पिढ़ियो को बरबाद कर दिया है। अर्थी उठने से पहले हमें हमारे जन्म के अर्थ को समझना है। शमसान एक मात्र ऐसी जगह है जो राजा और रंक मे अमीर और गरीब मे भेद नहीं करता यंहा सभी को एक साथ जलना पड़ता है। म.सा ने उपस्थित धर्म प्रेमी लोगों से कहा अपने आने पिढ़ी को सुख सुविधाएं मिले या नहीं मिले पर अच्छे विचार और अच्छे संस्कार जरूर दे। पालक संस्कारित होगें तो बालक संस्कारित होगें । इस अवसर पर धर्म सभा को उर्मी श्रीजी म.सा व महिमा श्रीजी म.सा ने भी संबोधित कर जीवन स्तर को उंचा उठाने की बात कही। 

शमशान घाट पर पहली बार जैन संतों के प्रवचन-

शहर के श्री काल भैरव मुक्ति धाम पर पहली बार जैन मुनि विजयराज जी म.सा की आज्ञानुवर्तिनी मुक्ता श्रीजी आदि ठाणा तीन के प्रवचन सुनने कोई हजार बारह सो लोगों एकत्रित हुए। जैन साध्वियों के एतिहासिक व्याख्यान का आज शहर सहित आस पास का सर्वसमाज यंहा साश्री बना था। प्रवचन के दौरान विज्ञान शिक्षक जी.एल धनगर ने शिक्षा और शिक्षार्थियों के साथ आत्महत्या पर अपनी बात रखते हुये पालकों और बालकों के बीच बढ़ती दुरियो को लेकर चिंता व्यक्त की।इस अवसर पर प्राचीन मुक्ति धाम सेवा समिति अध्यक्ष घीसालाल मकवाना ने भी मोबाइल और टीवी से बिगड़ते हालातों पर चिंता व्यक्त कर अपनी बात रखी। 

इस दौरान धरमचंद जैन धामनिया, आदिनाथ गोरक्षा केंद्र मोरवन के अध्यक्ष विमल जैन, हिरालाल खिंदावत ने भी अपने विचार व्यक्त कर मुक्ति धाम मे प्रवचन के आयोजन और जनजागृति रैली की सराहना की। इस दौरान जैन श्री संघ द्वारा ऐतिहासिक और सफल आयोजन के लिए श्रीकाल भैरव मुक्ति धाम सेवा समिति के अध्यक्ष हेमंत पुरोहित का मोतियों की माला पहनाकर सम्मान किया। सभा का संचालन दिनेश वीरवाल पुर्व अध्यक्ष मुक्ति धाम एंव चातुर्मास समिति जैन श्रीसंघ प्रवक्ता राजेश जैन नपावलिया द्वारा किया गया। आभार हेमंत पुरोहित ने माना।

आयोजन में इनका रहा सराहनीय योगदान-

शांत क्रांत साधुमार्गी जैन श्रावक संघ आचार्य 1008 श्री विजयराज जी म.सा के द्वारा चलाये जा रहे आत्महत्या मुक्ति अभियान के तहत सरवानिया महाराज में एक जनजागृति रैली एवं श्रीकाल भैरव मुक्तिधाम में जैन साध्वियों के ऐतिहासिक प्रवचन का आयोजन हुआ। 

आत्महत्या मुक्त भारत अभियान की रैली प्रात 8:30 बजे सदर बाजार महावीर भवन से निकली जिसकों लेकर शहर के गणमान्य नागरिक महिलाएं युवक युवतियां एवं जैन श्री संघ, शांत क्रात महिला मण्डल, सरकारी एवं निजी स्कूलों की बड़ी कक्षाओं के विध्यार्थी, आसपास के संघों के लोगों ने तथा शहरवासियों ने जनजागृति रैली में भाग लिया। आयोजन में पुलिस प्रशासन , नगर परिषद सरवानिया, गो रक्षा दल, समस्त धार्मिक एंव सामाजिक संस्थाओं , सभी राजनीतिक दलों के लोगों, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं सहित अन्य कई लोगों ने सहयोग किया। 

एक हजार से अधिक की संख्या में महिला पुरुष बच्चे हाथ में आचार्य 1008 विजयराज महाराज साहब के सन्देश आत्म हत्या मुक्त हो देश की तख्तियां लेकर रैली के रूप में निकल पड़े। रैली सदर बाज़ार से जैन गली पाल मोहल्ला होते हुए नीमच सिंगोली रोड पर स्थित श्रीकाल भैरव मुक्ति धाम में पहुंची जहां रैली एक धर्म सभा के रूप में परिवर्तित हुई। रैली के मुक्ति धाम पर  पहुंचने पर स्वल्पाहार की व्यवस्था तथा प्रवचन समाप्ति पर प्रसाद वितरण जैन श्री संघ सरवानिया महाराज द्वारा की गई। आयोजन में नायब तहसीलदार जावद सलोनी पटवा, नप अध्यक्ष रुपेंद्र जैन, पुलिस चोकी प्रभारी राजेंद्रसिंह सिसोदिया, जावद से लोढ़ा परिवार, जयपुर संघ, बीकानेर संघ, नीमच, मोरवन, धामनिया, अल्हेड़, आंकली, सेमली चंन्द्रावत सहित अनेक संघों के लोगों ने भाग लिया।