BIG BREAKING : काली वैन में आएं बदमाश, और अंदर बैठे दो बच्चे, तीसरे को किडनैप करने की थी तैयारी, नीमच सिटी में बालक के अपहरण की कोशिश, क्षेत्र में मचा हड़कंप, क्या है पूरा मामला...! पढ़े खबर

काली वैन में आएं बदमाश

BIG BREAKING : काली वैन में आएं बदमाश, और अंदर बैठे दो बच्चे, तीसरे को किडनैप करने की थी तैयारी, नीमच सिटी में बालक के अपहरण की कोशिश, क्षेत्र में मचा हड़कंप, क्या है पूरा मामला...! पढ़े खबर

नीमच। शहर में दिन-दहाड़े बच्चें के अपहरण के प्रयास से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, और लोगों की भीड़ जमा हो गई, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई, यह पूरा घटनाक्रम नीमच सिटी थाना क्षेत्र स्थित पिपलियाचौक का शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे लगभग का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, नीमच सिटी में रहने वाला 10 वर्षीय बालक घनिष्ठ पिता अशोक सैन सुबह करीब 11.30 बजे चिल्ड्रन्स वैल एकेडमी स्कूल से पेपर देने के बाद अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान पिपली चौक के पास गली में जैसे ही बालक पहुंचा, तो उसके पास काले कलर की एक मारूति वैन आकर रूकी, और उसका गेट खुला। 

इसी दौरान घनिष्ठ ने अपने परिजनों को बताया की  कि, वैन में दो बच्चे पहले से बैठे हुए है, तो वह दौड़कर सामने मौजूद चाय की दुकान पर पहुंचा, और यह देख मारूति वैन में का चालक कार तेजी से दौड़ाकर मौके से फरार हो गए, जिसके बाद क्षेत्र में अपहरण जैसे कांड से जुड़ी इस घटना को लेकर हड़कंप मच गया। फिर परिजन बालक को लेकर सिटी थाने पहुंचे, और परिजनों की शिकायत पर पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई, फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।