NEWS : अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस, कृति संस्‍था इन महिलाओं का करेगी सम्मान, मेरा जीवन मेरे अनुभव कार्यक्रम का भी आयोजन, पढ़े खबर

अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस

NEWS : अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस, कृति संस्‍था इन महिलाओं का करेगी सम्मान, मेरा जीवन मेरे अनुभव कार्यक्रम का भी आयोजन, पढ़े खबर

नीमच। अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर जिले की अग्रणी साहित्यिक, सांस्‍कृतिक एवं सामाजिक संस्‍था कृति विभिन्‍न क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए महिलाओं का सम्‍मान करेगी। इस अवसर पर मेरा जीवन मेरे अनुभव कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।  

कृति अध्‍यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़, सचिव महेंद्र त्रिवेदी व प्रचार सचिव एडवोकेट कृष्‍णा शर्मा ने बताया कि, संस्‍था कृति 8 मार्च को शाम 7.30 बजे अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहर के चौरडि़या हॉस्पिटल के पास, एलआईसी चौराहा स्थित भगवान श्री परशुराम महादेव मंदिर परिसर में कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिसमें विभिन्‍न क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए महिलाओं का सम्‍मान किया जाएगा। 

कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ. अर्चना पंचोली मौजूद रहेंगी एवं अध्‍यक्षता डॉ. मीना हरित करेंगी। इस मौके पर मेरा जीवन मेरे अनुभव की श्रृंखला में समाजसेवी व शिक्षाविद डॉ. माधुरी चौरसिया अपने विचार व्‍यक्‍त करेंगी। कार्यक्रम संयोजक सत्‍येंद्र सक्‍सेना ने इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों से उपस्थित होने की अपील की है।