NEWS : जल स्‍त्रोतों का संरक्षण, अगर आपकों भी है काली मिट्टी की जरुरत, तो तुरंत पहुंचे यहां, और भरले ट्रॉली, वो भी निःशुल्क, पढ़े खबर

जल स्‍त्रोतों का संरक्षण

NEWS : जल स्‍त्रोतों का संरक्षण, अगर आपकों भी है काली मिट्टी की जरुरत, तो तुरंत पहुंचे यहां, और भरले ट्रॉली, वो भी निःशुल्क, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका द्वारा 5 जून से 16 जून तक मध्‍य प्रदेश शासन द्वारा संचालित जल स्‍त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन अभियान के तहत नपाध्‍यक्ष स्‍वाति गौरव चौपडा के मार्गदर्शन एवं मुख्‍य नपाधिकारी के नेतृत्‍व में शहर में नालों के गहरीकरण का कार्य निरंतर जारी है। अभियान के तहत पोकलेन मशीन व जेसीबी मशीन की मदद से नीमच सिटी पुलिया से शाहबुद्दीन बाबा वाले रोड़ पर तथा प्राईवेट बस स्‍टेंड छोटी पुलिया के यहां गहरीकरण कर बड़ी मात्रा में मिट्टी निकालकर ढेर लगाये गए हैं। 

नगर पालिका द्वारा नालों के गहरीकरण से निकली उपजाऊ मिट्टी कृषकगणों व आम नागरिकों को नि:शुल्‍क ले जाने की सुविधा प्रदान की जा रही है। उक्‍त जानकारी देते हुए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के सभापति धर्मेश पुरोहित ने कहां कि, कृषकगण व नागरिक अपने खेत व बगीचों हेतु नालों के गहरीकरण से निकली मिट्टी को अपने संसाधनों से शाहबुद्दीन बाबा रोड़ व प्राईवेट बस स्‍टेंड पुलिया से ले जा सकते है।