BIG NEWS: तस्कर कमलराणा ने उगले नाम, फिर नीमच जिला पुलिस कप्तान का बड़ा एक्शन, इन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, पढ़े खबर
तस्कर कमलराणा ने उगले नाम
नीमच। राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के कुल 37 प्रकरणों में वांछित कुल 70 हजार रूपए का ईनामी कुख्यात आरोपी कमलसिंह राणा पिता डुंगरसिंह सौंधिया राजपूत (40) निवासी बम्बोरी थाना रठांजना, जिला प्रतापगढ को राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। और गहनता से पूछताछ करने पर कई पुलिस वालो के नाम उजागर किए। जिसकी भूमिका संदिग्ध पाई गई है।
जिसके बाद एसपी अमित तोलानी ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाई करते हुए कार्यवाहक प्रआर रघुनाथ सिंह महिला थाना नीमच, कार्यवाहक प्रआर रामप्रसाद शर्मा थाना जीरन, कार्यवाहक प्रआर रफीक खान थाना बघाना, आरक्षक रामप्रसाद पाटीदार थाना जीरन, आरक्षक अजीज खान पुलिस लाईन नीमच, आरक्षक देवेन्द्र चौहान पुलिस लाईन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है, एवं प्रकरण में विस्तृत जांच हेतु अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनासा यशस्वी शिंदे को निर्देशित किया है।