NEWS: ग्वालटोली में चातुर्मास सत्संग समारोह का होगा आयोजन, स्वामी सत्यानंद सरस्वती महाराज देंगे प्रवचन, आवश्यक बैठक सम्पन्न, पढ़े खबर
ग्वालटोली में चातुर्मास सत्संग समारोह का होगा आयोजन
नीमच। श्री चन्द्रवंशी ग्वाला समाज के मार्गदर्शन में श्रीमद् भागवत आयोजन समिति द्वारा दिव्य चातुर्मास सत्संग समारोह का आयोजन 8 जुलाई से श्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर, ग्वालटोली पर किया जायेगा। इस आयोजन में अनंत विभूषित स्वामी अखण्डानंद सरस्वतीजी महाराज के शिष्य एवं सत्यदीप आश्रम श्रीधाम वृंदावन के संचालक स्वामी सत्यानंद सरस्वतीजी महाराज (पीएचडी दर्शन शास्त्र) के मुखारविन्द से प्रतिदिन रात्रि 8 से 9.30 बजे तक श्रीराम कथा पर आधारित जीवन उपयोगी आध्यात्मिक प्रवचन दिये जायेंगे।
इस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति की बैठक शनिवार को रात्रि 8 बजे से श्री राधाकृष्ण मंदिर, ग्वालटोली पर रखी गई, जिसमें ग्वाला समाज के वरिष्ठ धन्नालाल पटेल, रामसिंह दीवान, आयोजन समिति के सदस्य पप्पू हलवाई, गुड्डा हलवाई, ओम दीवान, हरगोविन्द दीवान, गोपाल चन्द्रवंशी, अशोक सुराह, सुनील मंगवानी, बाबू भाई थम्मार, जीतू सुराह, कन्हैया सफा, कुन्दन पटेल, गोलू सुराह सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित हुए।
बैठक में चातुर्मास सत्संग समारोह की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया, साथ ही समिति के सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। आयोजन समिति के सदस्य पप्पू हलवाई एवं गोपाल चन्द्रवंशी ने बताया कि ग्वालटोली क्षेत्र में प्रथम बार चातुर्मास सत्संग समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में स्वामी सत्यानंद सरस्वतीजी महाराज ( वृंदावन धाम वाले) के मुखारविन्द से आध्यात्मिक प्रवचन की ज्ञान गंगा प्रवाहित होगी। गुरूजी का नगर आगमन 6 जुलाई को होगा।