NEWS : मनासा में श्री अन्नपूर्णा मंदिर पर भव्य कार्यक्रम, ध्वजा दण्ड रोहण अभिजीत मुहूर्त में स्थापित, महाआरती के बाद प्रसादी का भी वितरण, पढ़े खबर

मनासा में श्री अन्नपूर्णा मंदिर पर भव्य कार्यक्रम

NEWS : मनासा में श्री अन्नपूर्णा मंदिर पर भव्य कार्यक्रम, ध्वजा दण्ड रोहण अभिजीत मुहूर्त में स्थापित, महाआरती के बाद प्रसादी का भी वितरण, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। नगर के सबसे बड़े तीर्थ मां अन्नपूर्णा मंदिर पर 50 साल बाद पुनः नया ध्वजा दण्ड रोहण का अभिजीत मुहूर्त 12.15 शुक्रवार को मुम्बई निवासी स्व. गुरुदयाल बेरलिया के सुपुत्र ओमप्रकाश बेरलिया के व्दारा स्थापित किया गया। ध्वजा दण्ड पर ध्वजा नगर के समाज सेवी महेश झंवर व्दारा स्थापित किया गया। मंदिर शिखर पर दोनों परिवार के सदस्यो के अलावा अन्नपूर्णा समिति के सदस्य भी शिखर पर ध्वजा दण्ड रोहण के दौरान उपस्थित थे ध्वजा दण्ड पुरे मंत्रोचार के साथ स्थापित किया गया। 

ध्वजा दण्ड रोहण स्थापना के दौरान पुरा प्रांगण भरा हुआ था। विगत पांच दिनों से लगातार विधि-विधान से हवन पुजन हो रहा था शुक्रवार को दोपहर 12.15 पर अभिजीत मुहूर्त में ध्वजा दण्ड रोहण स्थापित किया गया। ध्वजा दण्ड स्थापना के बाद महाआरती की गई व प्रसाद वितरण किया गया। अन्नपूर्णा समिति व्दारा ओमप्रकाश बेरलिया का स्वागत शाल श्रीफल एवं श्रीनाथ जी की तस्वीर भेट कर किया गया।