NEWS : संघ का शताब्दी वर्ष, मनासा में हिन्दू सम्मेलन की बैठक सम्पन्न, युवा संगम और ग्रह सम्पर्क जैसे अनेकों कार्यक्रम होंगे आयोजित, लिए महत्वपूर्ण निर्णय, पढ़े खबर

संघ का शताब्दी वर्ष

NEWS : संघ का शताब्दी वर्ष, मनासा में हिन्दू सम्मेलन की बैठक सम्पन्न, युवा संगम और ग्रह सम्पर्क जैसे अनेकों कार्यक्रम होंगे आयोजित, लिए महत्वपूर्ण निर्णय, पढ़े खबर

मनासा। संघ अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेशकर चुका है, उसी के निमित अनेकों कार्यक्रम समाज के बीच मे संघ द्वारा आयोजित किये जा रहे है, ताकि संघ समाज के मध्य जाकर समाज मे समरसता के भाव को जागृत कर सके, इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए संघ द्वारा शताब्दी वर्ष में पथ संचलन, सामाजिक सदभाव बैठक, युवा संगम, ग्रह सम्पर्क अभियान और हिन्दू सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किये जा रहे है।

इसी कड़ी में आज दिनांक 12.12.2025 शुक्रवार को मनासा कौशल केंद्र पर खण्ड की एक वृहद बैठक रखी गई, जिसमें हिन्दू सम्मेलन को लेकर सभी मंडलों की रूप रेखा बनाई गई, आने वाले माह के भीतर पूरे खण्ड में हिन्दू सम्मेलन कार्यक्रम को करना तय हुआ है, जिसके लेकर आगामी बैठक 16 दिसम्बर को रखी गई है।