BIG NEWS: मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही, CBN का एक्शन लगातार जारी, कितना डोडाचूरा और हेरोइन किया नष्ट...! पढ़े इस खबर में

मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही, CBN का एक्शन लगातार जारी, कितना डोडाचूरा और हेरोइन किया नष्ट...! पढ़े इस खबर में

BIG NEWS: मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही, CBN का एक्शन लगातार जारी, कितना डोडाचूरा और हेरोइन किया नष्ट...! पढ़े इस खबर में

नीमच। ब्यूरों द्वारा जानकारी दी गई जानकारी के अनुसार उप नारकोटिक्स आयुक्त, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरों, नीमच के कार्यालय ने 29.39 क्विंटल डोडाचूरा और 0.700 किलोग्राम हेरोइन दिनांक- 28 सितम्बर को भस्म करके नष्ट कर दिया। 

अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट खोर में और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत 52 ए कार्यवाही संपादित करने के बाद, 27 सितम्बर को सरकारी अफीम और अल्कलॉइड वर्क्स (जीओएडब्ल्यू), नीमच में जमा करके 5.750 किलो ग्राम अफीम का निपटारा किया। 

पिछले एक साल के दौरान सीबीएन, म.प्र. इकाई ने 127 क्विंटल पोस्ता डोडा चूरा, 22 किलोग्राम हेरोइन, 130.250 किलो ग्राम अफीम, 12.500 किलो ग्राम गांजा (भांग), 54 किलोग्राम एसिटिक एनहाइड्राइड और 379.740 किलोग्राम पोस्ता के पौधों को 53 मामलों में नष्ट/निपटाया है। उपरोक्त पोस्ता पुआल, हेरोइन और अफीम सीबीएन, एमपी यूनिट द्वारा किए गए 5 मामलों में जब्त किए गए थे।