ANTIM YATRA : नहीं रहें एडवोकेट प्रहलाद (चौधरी) कटारिया, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को

नहीं रहें एडवोकेट प्रहलाद (चौधरी) कटारिया

ANTIM YATRA : नहीं रहें एडवोकेट प्रहलाद (चौधरी) कटारिया, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को

नीमच। अहीर समाज के स्व. बलराज चौधरी के बड़े पुत्र, स्व. परसराम चौधरी, स्व. धनसिंह, स्व. देवकरण, चंद्रशेखर, ओंकारलाल, स्व. सुशील के भतीजे, जगमोहन, दिलीप, संतोष (बाबू) हेमंत, महेंद्र, हलंत, जितेन्द्र, रितेश, संदीप (मोंटू) लोकेंद्र, जोगेंद्र के बड़े भाई, अलकेश, अमित के पूज्य पिता प्रहलाद कटारिया (एडवोकेट) का स्वर्गवास दिनांक- 14 अप्रैल 2025 को सुबह 8 बजे स्वर्गवास हो गया है। 

जिनकी शवयात्रा, दिनांक- 14 अप्रैल 2025, सोमवार को शाम 4 बजे निज निवास अहीर मोहल्ला, अखाड़ा नंबर- 02 के पास से निकाली जाएगी। 

शोकाकुल- चौधरी कटारिया परिवार, बघाना नीमच। 

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर महेंद्र अहीर द्वारा दी गई है।