NEWS : बरखेड़ापंथ में रेलवे फाटक बंद होने की समस्या, ग्रामीण पहुंचे स्टेशन परिसर में, और की जमकर नारेबाजी, फिर मंडल रेल प्रबंधक के नाम सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर

बरखेड़ापंथ में रेलवे फाटक बंद होने की समस्या

NEWS : बरखेड़ापंथ में रेलवे फाटक बंद होने की समस्या, ग्रामीण पहुंचे स्टेशन परिसर में, और की जमकर नारेबाजी, फिर मंडल रेल प्रबंधक के नाम सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर

पिपलियामंडी। मल्हारगढ़ तहसील के गांव बरखेड़ापंथ में रेलवे फाटक अक्सर बंद रहने की समस्या के निराकरण की मांग को लेकर रविवार को बड़ी संख्या में पिपलिया रेलवे स्टेशन पहुंचे, इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। ग्रामीणों ने स्टेशन परिसर में काफी देर तक नारेबाजी की। बाद में मंडल रेल प्रबंधक के नाम स्टेशन अधीक्षक फरतुल्लाह खान को ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन का वाचन करते हुए पूर्व सरपंच दिनेश कारपेन्टर ने बताया कि ग्राम बरखेड़ापंथ की फाटक क्रमांक 139 जो कि लॉक फाटक है। इस फाटक से पांच से सात गांव का रास्ता है। ग्राम की 75 प्रतिशत कृषि भूमि फाटक पार है। एसे में रेल गाड़ियों के आवागमन के चलते फाटक अक्सर बंद ही रहती है। कभी-कभी फाटक एक से दो घंटे तक बंद रहती है। एसी स्थिति में किसानों व ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उक्त फाटक से गांव बरखेड़ापंथ के साथ ही रुपी, सोनी, जेतपुरा, अमरपुरा, पिपलिया सोलंकी, खोखरा आदि गांव के लोगों का आना-जाना रहता है। 

शीघ्र ही बरखेड़ापंथ फाटक नम्बर 139 को अनलॉक फाटक की जाए या फिर यहां पर अण्डरब्रिज बनाए जाए, ताकि ग्रामीणों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके। इस दौरान बरखेड़ा पेंट पूर्व सरपंच दिनेश कारपेंटर, किसान नेता श्यामलाल जोकचंद्र, महेंद्र गेहलोत, सुनील धनगर, पापुलाल गायरी, मोहन तेलकार, जगदीश तेलकार, मदनलाल बरौलिया, रामेश्वर कारपेंटर, भगत शर्मा, पवन दास बैरागी, शक्तिसिंह शक्तवत, लक्ष्मण सिंह शक्तावत, कैलाश, अनिल पाटीदार, दयाराम बरौलिया, सुनीता कारपेंटर, शांतिबाई आर्य, सूरजबाई बैरागी, अयोध्या बाई आर्य, गीता बाई सहित बड़ी संख्या ग्रामीण जन मौजूद रहे।