BIG NEWS: महावीर इंटरनेशनल प्रियदर्शिनी की सदस्याएं पहुंची जिला अस्पताल, नवजात के जन्म पर माताओं को वितरित किये कीट, स्तनपान के संबंध में दी ये अहम जानकारी, पढ़े खबर

महावीर इंटरनेशनल प्रियदर्शिनी की सदस्याएं पहुंची जिला अस्पताल

BIG NEWS: महावीर इंटरनेशनल प्रियदर्शिनी की सदस्याएं पहुंची जिला अस्पताल, नवजात के जन्म पर माताओं को वितरित किये कीट, स्तनपान के संबंध में दी ये अहम जानकारी, पढ़े खबर

नीमच। महावीर इंटरनेशनल प्रियदर्शिनी द्वारा स्पनपान जागरूकता सप्ताह के तहत जिला अस्पताल में एक बड़ी पहल की गई है। इनके द्वारा नवजात शिशुओं की माताओं को निःशुल्क बेबी किट वितरित किए गए है। वहीं अध्यक्ष रेखा अनुराग जेन द्वाारा धात्री माताओं को स्तनपान कैसे और क्यों कराने के संबंधित कई अहम जानकारियां भी दी गई।

रेखा अनुराग जैन ने बताया कि, छः माह तक शिशु को सिर्फ मां का दूध ही पिलाना चाहिए। मां का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार है। स्तनपान शिशुओं को संक्रमण से भी बचाता है, तो माताओं को भी स्तर कैंसर जैसी घातक बीमारियों से भी बचाता है। आगे उन्होंने बताया कि, स्तनपान कराने से मां और बच्चें में भावनात्मक लगाव होता है, तो जीवन पर्यन्त रहता है। साथ ही रेखा जैन ने पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारी देते हुए उस पर ध्यान देने की बात कहीं। 

इस अवसर पर जौन कौर्डिनेटर आशा सांभर, अध्यक्ष रेखा अनुराग जैन, संतरा वीरवाल, निलीमा भंडारी, मंजूबाला मेहता, संगीता भामावत सहित शासकीय अस्पताल का नर्सिंग स्टॉफ मौजूद रहा।