BIG NEWS : नीमच में शिवघाट के पास दर्दनाक हादसा, दस साल का राहुल आया ट्रैन की चपेट में, हो गई अकाल मौत, क्या पतंग लूटने के चक्कर में गई जान, या कारण कुछ और ही...! पढ़े बड़ा खुलासा करती ये खबर
नीमच में शिवघाट के पास दर्दनाक हादसा
नीमच। शहर में आज एक ऐसा हादसा हुआ। जिसे सुनने के बाद लोगों के रौंगटे खड़े हो गए, यहां पंतग लुटने के चक्कर में एक मासूम की ट्रैन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई, घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, तो वहीं परिवार में मातम पसरा हुआ है। दर्दनाक हादसे से जुड़ी ये खबर बघाना थाना क्षेत्र की शुक्रवार दोपहर की है।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र में आने वाली एकता काॅलोनी का रहने वाला राहुल पिता लाल भील (10) की शिवघाट के समीप ट्रैन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई, जिसके बाद क्षेत्र में हाहाकार मच गया, और सूचना मिलते ही बघाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिर पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा। अब बघाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि, मृतक बालक राहुल पिता लाला भील मूल रूम से सिंगोली के वार्ड क्रमांक- 02 का रहने वाला है, और हाल में एकता कॉलोनी में रह रहा था। आज पतंग लुटने के चलते ट्रैन के ट्रैक पर पहुंच गया, और ट्रैन की चपेट में आ गया। वहीं एक बात यह भी सामने आई है कि, राहुल को कम सुनाई देता था, जिसके कारण उसे ट्रैक पर ना ट्रैन की आवाज सुनाई दी, और ना हीं उसके हाॅर्न की। हालांकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और घटना का असल कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।