BIG NEWS : मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा, सोने-चांदी के आभुषण और नगदी बरामद, अंर्तराज्यीय चोर धाराएं, नीमच जिले का मनीष और रवि सोनी गिरफ्तार, अब इसकी तलाश में जुटी पुलिस, पढ़े खबर
मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा

मंदसौर। एसपी अभिषेक आनंद, द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में शीघ्र पतारसी हेतु विशेष कार्ययोजना बनाकर निराकरण करने हेतु जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, जिसका जिला स्तरीय पर्यवेक्षण एएसपी गौतम सोलंकी द्वारा किया जा रहा है। उक्त के अनुक्रम में मल्हारगढ एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगढ़ राजेन्द्र कुमार पवार के नेतृत्व में टीम द्वारा दिनांक 23.04.2025 को स्टेशन रोड कॉलोनी में निवासरत पुष्पा डांगी के सुने मकान में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर का ताला तोड कर घर की अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात व नगदी चुरा ले जाने की शिकायत हुई।
जिस पर थाना मल्हारगढ पर अपराध क्रमांक 88/2025 धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया, इसी तरह दिनांक 25.05.25 को फरियादी सुनील पिता मांगीलाल रत्नावत (43) निवासी बरखेडा पंथ द्वारा थाने पर आकर रिपोर्ट किया कि ग्राम बरखेडा पंथ में फरियादी के घर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सुने घर का ताला तोड कर घर की अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात व नगदी चुरा ले जाने के संबध में रिपोर्ट की जो थाना मल्हारगढ पर अपराध क्रमांक 118/2025 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मल्हारगढ नरेन्द्र सोलंकी के निर्देशन एवं थाना प्रभारी मल्हारगढ राजेन्द्र कुमार पवार के नेतृत्व में थाना मल्हारगढ की टीम गठित की। टीम द्वारा घटनास्थल एवं संभावित मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का अवलोकन किया गया जिसमें ग्राम बरखेडा पंथ में घटना स्थल के पास दिनांक 25.05.25 के मध्य रात्रि में दो व्यक्ति वारदात करके दिखाई दिये। टीम द्वारा अथक प्रयास कर मुखबिर तंत्र के माध्यम से पतारसी करते उक्त दोनों की पहचान मनीष पिता हेमंत बाछडा (21) निवासी बर्डिया थाना मनासा जिला नीमच एवं मनीष पिता रोशन बाछा निवासी ग्राम देपाल पुरा थाना मनासा जिला नीमच के रूप में की।
आरोपी काफी शातिर एवं चालाक है, जिन पर जिला मंदसौर, नीमच के अतिरिक्त म०प्र० के रतलाम, खण्डवा एवं गुजरात राज्य के जिला अरावली एवं राजस्थान राज्य के जिला चित्तौडगढ में भी चोरी के अपराध पंजीबद्ध है। अपराध में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर उनके द्वारा एक माह पूर्व 23.04.25 को स्टेशन रोड मल्हारगढ़ में भी चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी किये गये जेवरात में से कुछ आभुषण सुनार रवि पिता मुरलीधर सोनी निवासी जावद, नीमच को बेचना बताया गया था। आरोपी मनीष से चुराये गये आभुषण बरामद किये गये तथा आरोपी रवि सोनी को विधिवत गिरफ्तार कर उसे बेचे गये आभुषण बरामद किये गये।
बरखेडा पंथ से करीब 06 लाख रूपये के जेवरात एवं 03 लाख रूपये नगदी इस प्रकार कुल 09 लाख रूपये पिकी चोरी हुई थी। जिसमें लगभग 03 लाख 50 हजार रूपये के जेवरात व 70 हजार रूपये नगदी बरामद की। स्टेशन रोड मल्हारगढ से करीब 04 लाख 50 हजार के जेवरात व 25 बांदी के सिक्के व 01 लाख 35 हजार रूपये नगदी चोरी गये थे। जिसमें लगभग 03 लाख के जेवरात व 40 हजार रूपये नगदी बरामद की गई। प्रकरण में आरोपी फरार है जिससे शेष बची रकम व जेवरात जप्त किये जाना है। इस प्रकार गठित टीम द्वारा अपने कार्य के अतिरिक्त परिश्रम एवं गहनता से कार्यवाही कर सराहनीय सफलता प्राप्त की गई है।
जप्त मश्रुका-
सोने की चेन- 02, सोने के कान के टाप्स- 02, सोने की अगुंठी- 02, सोने की चुडी- 04, चांदी के सिक्के- 25, 1 लाख 10 हजार रूपये नगदी, घटना में प्रयुक्त एक बिना नंबर की अपाचे बाइक
गिरफ्तार आरोपी-
मनीष पिता हेमन्त बाछड़ा (21) निवासी बर्डिया थाना मनासा और रवि सोनी पिता मुरलीधर सोनी (35) निवासी चन्द्रशेखर आजाद गली जावद थाना जावद को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब फरार आरोपी मनीष पिता रोशन बाछडा निवासी ग्राम देपालपुरा थाना मनासा जिला नीमच की तलाश कर रही है।
सराहनीय कार्य-
निरी. राजेन्द्र कुमार पंवार थाना प्रभारी मल्हारगढ, उनि साजीद मंसुरी, उनि संजय प्रताप सिंह, प्रआर आशीष बैरागी, प्रआर राकेश गेहलोत, प्रआर संजय कर्णिक, प्रआर विजय, आर मनीष बघेल, आर रिंकु सायबर सेल, आर धर्मेश बैरागी, आर आलोक गुर्जर, आर. गुलाम रब्बानी, आर. नरेन्द्र सिंह राठौड, आर. अंकित जाट, आर. योगेश पाटीदार, आर. सलामुद्दीन, आर. जितेन्द्र सिंह, आर. दिलीप जाट, आर. नितेश पाटीदार थाना मल्हारगढ का सराहनीय योगदान रहा।