ELECTION BREAKING: पिपलियामंडी में चुनावी घमासान, तीन पार्टियों के प्रत्याशी मैदान में, पर मुकाबला इन दो के बीच, वार्ड- 10 में चौपालों पर भी चर्चा, पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर

पिपलियामंडी में चुनावी घमासान, तीन पार्टियों के प्रत्याशी मैदान में, पर मुकाबला इन दो के बीच, वार्ड- 10 में चौपालों पर भी चर्चा, पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर

ELECTION BREAKING: पिपलियामंडी में चुनावी घमासान, तीन पार्टियों के प्रत्याशी मैदान में, पर मुकाबला इन दो के बीच, वार्ड- 10 में चौपालों पर भी चर्चा, पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर

मंदसौर। जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही है। यहां भाजपा और कांग्रेस पार्टियों के साथ अब निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में अपना दम-खम दिखा रहें है। ऐसे में क्षेत्र में होने वाला चुनावी दंगल और भी रोमांचक होता नजर आ रहा है। इसी क्रम में पिपलियामंडी में होने वाले चुनावी दंगल में भी भाजपा और कांग्रेस के साथ निर्दलीय प्रत्याशी की टक्कर भी काफी जबरदस्त देखने को मिल रही है। 

बताया जा रहा है कि, पिपलियामंडी नगर परिषद में पार्षद पद के चुनावी दंगल में घमासान मचा हुआ है। यहां वार्ड क्रमांक- 10 में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी के साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी खुलकर मैदान में आ गए है। बता दें कि, वार्ड- 10 में भाजपा से अनिता पति राजेश धनोतिया, कांग्रेस से सोनू मनीष धनोतिया और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में संगीता पति संजय धनोतिया मैदान में है। लेकिन यहां भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को जनता दरकिनार करती नजर आ रही है। 

हालांकि यह चुनावी रण है, तो भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच मुकाबने की महज संभावना जताई जा रही है। अब वार्ड का भविष्य किसके हाथों में होगा। इसका फैसला वार्ड निवासी जनता ही करेगी।