BIG NEWS : नीमच जिले में मूसलाधार बारिश, रतनगढ़ में गुंजाली नदी उफान पर, तो यहां घरों में घुसा पानी, नगर परिषद की टीम मौके पर, पढ़े खबर
नीमच जिले में मूसलाधार बारिश

नीमच। मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि से ही नीमच जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते अंचल में नदी-नाले उफान पर आ गए, और जलभराव जैसी स्थितियां भी उत्पन्न हुई, इसी क्रम में रतनगढ़ नगर से भी बारिश से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आ रही है। क्षेत्र में मौजूद गुंजाली नदी ने उफान भरना शुरू कर दी है। जिसका नजारा अदभुत है, और राहगिर अपने वाहनों को पुल पर खड़ा कर उफनती और बहती नदी का आनंद ले रहे है।
मूसलाधार बारिश के बाद रतनगढ़ नगर के वार्ड क्रमांक- 02 में मौजूद जलभराव की स्थिति भी निर्मित हो गई, और यहां मौजूद घरों में बारिश का पानी घूस गया। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे है, और वे बारिश के बीच हर आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।