BIG NEWS : महाकाल भक्तों के लिए खुशखबरी, अब बुकिंग नहीं, फिर भी भस्म आरती में हो सकेंगे शामिल, बस करना होगा ये काम, जल्द शुरू हो रही नई व्यवस्था...! पढ़े खबर

महाकाल भक्तों के लिए खुशखबरी

BIG NEWS : महाकाल भक्तों के लिए खुशखबरी, अब बुकिंग नहीं, फिर भी भस्म आरती में हो सकेंगे शामिल, बस करना होगा ये काम, जल्द शुरू हो रही नई व्यवस्था...! पढ़े खबर

डेस्क। महाकाल मंदिर में तड़के 4 बजे से होने वाली विश्व प्रसिद्ध भस्म आरती बहुत जल्द एलईडी के माध्यम से थ्रीडी में नजर आएगी। जिन श्रद्धालुओं को भस्म आरती में शामिल होने की अनुमति नहीं मिल पाती, वे यहां लगी विभिन्न एलईडी पर चलने वाली 3 डी फिल्म वाली भस्म आरती के दर्शन कर सकेंगे।

देख सकेंगे भस्म आरती पर बनी फिल्म- 

प्रशासक ने बताया कि, मंदिर में भस्म आरती के लिए देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को करीब 2 से 3 घंटे इंतजार के बाद नंदी हॉल से लेकर कार्तिकेय मंडपम में प्रवेश मिलता है। प्रवेश की प्रतीक्षा में लगने वाले श्रद्धालु दो से तीन घंटे के समय में मंदिर और भस्म आरती पर बनी फिल्म श्रद्धालु देख सकेंगे। इस फिल्म का निर्माण महाकाल मंदिर समिति ने करवाया है। इसकी खास बात यह होगी कि ये फिल्म 3 डी होगी। इसमें भक्तों को ऐसा अहसास होगा जैसे कि वे गर्भगृह में ही खड़े होकर आरती के दर्शन कर रहे हैं।

सहायक प्रशासक ने बताया कि, मंदिर में थ्रीडी फिल्म दिखाने के लिए समिति द्वारा तीन एलईडी जल्द आ रही है। इसमें से कुछ मानसरोवर में इंस्टॉल होंगी। बाकी अन्य स्थान पर लगेंगी। इसी पर महाकाल की थ्रीडी भस्म आरती दिखाई जाएगी।

जल्द ही बैरिकेड्स हटाएंगे, आसान होंगे दर्शन- 

महाकाल मंदिर उज्जैन में गर्भगृह के सामने नंदी हॉल में खास भक्तों के बीच भी दोहरा रवैया अपनाया जा रहा है। यहां आने वाले कई श्रद्धालुओं को खास वीआइपी मानकर नंदीजी के चारों तरफ लगे बैरिकेड्स के भीतर बैठा दिया जाता है, जबकि अन्य को बैरिकेड्स के बाहर से दर्शन करने को कहा जाता है। ऐसे में इनके बीच बैरिकेड्स की बेवजह की दीवार खड़ी कर दी जाती है।

इनका कहना है

नंदी जी के आसपास लगने वाले बैरिकेड्स बहुत जल्द हटाए जाएंगे, ताकि वहां सभी के लिए एकसमान व्यवस्था रहे।- मृणाल मीना, प्रशासक, महाकाल मंदिर