NEWS: कस्तूरबा गांधी की पुण्यतिथि पर हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, कैंसर विशेषज्ञों की टीम ने किया महिलाओं का परीक्षण,पढ़े खबर
कस्तूरबा गांधी की पुण्यतिथि पर हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, कैंसर विशेषज्ञों की टीम ने किया महिलाओं का परीक्षण,पढ़े खबर
नागदा। कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट में मातृ दिवस के रूप में कस्तूरबा गांधी की पुण्यतिथि पर महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग जिला इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने महिलाओं का परीक्षण किया। छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक द्वारा पड़ेगी बेटी तो बढ़ेगा इंडिया की सोच को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया।
साथ ही वन स्टॉप सेंटर के कार्यकर्ताओं ने भी जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस सम्मेलन में लगभग 350 महिलाओं ने भागीदारी दी। कोरोना महामारी के दौरान जिन भी बालिकाओं ने अपने माता पिता को खोया है, उन्हें संस्था में निशुल्क शिक्षा देने की घोषणा भी की गई।
मुख्य अतिथि श्रीमती मनोरमा मेनन एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सुधा शर्मा आकाशवाणी इंदौर द्वारा की गई। संस्था का परिचय संस्था के अध्यक्ष डॉ. करुणाकर त्रिवेदी द्वारा कराया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कीर्ति यादव ने किया। वहीं आभार संस्था मंत्री श्रीमती सूरज डामोर द्वारा माना गया।