NEWS : राजपूत महासभा नीमच की साधारण सभा संपन्न, बैठक और आयोजन के संबंध में हुई चर्चा, पढ़े खबर

राजपूत महासभा नीमच की साधारण सभा संपन्न

NEWS : राजपूत महासभा नीमच की साधारण सभा संपन्न, बैठक और आयोजन के संबंध में हुई चर्चा, पढ़े खबर

नीमच। राजपूत महासभा नीमच की साधारण सभा का आयोजन रविवार सुबह 11 बजे आंबेडकर पार्क में किया गया। जिसमें आगामी त्योहारों पर राजपूत सभा द्वारा बैठक रखना एवं पार्टी का आयोजन करने सम्बंधित सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।

इस दौरान छत्रपाल सिंह परिहार, एसपीएस भदोरिया, अर्जुन सिंह जादौन, गुलाब सिंह जादौन, बी.के. सिंह सेंगर, शिशुपाल सिंह गौर, दीवान सिंह चौहान, शैलेश सिंह राठौड़ आदि सदस्य उपस्थित हुए। जिन्होंने सालाना मेंटेनेंस को लेकर 500 रुपए संस्था को जमा कराएं, साथ ही अगली बैठक को लेकर विचार विमर्श किया गया एवं राजपूत सभा के जो नए सदस्य बनाना चाहते है। वह मोबाइल नम्बर 94251-87929 पर सम्पर्क कर सकते है। उक्त जानकारी राजपूत महासभा के एसपीएस भदोरिया नीमच द्वारा दी गई।