NEWS - कानखेड़ी मे 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का प्रसादी व महाआरती के साथ हुआ समापन, पढ़े खबर

कानखेड़ी मे 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का प्रसादी व महाआरती के साथ हुआ समापन,

NEWS - कानखेड़ी मे 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का प्रसादी व महाआरती के साथ हुआ समापन, पढ़े खबर

मनासा। ग्राम कानखेड़ी के चारभुजा मन्दिर पर चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शनिवार को समापन हुआ। कथा आयोजन में कांग्रेस नेता मंगेश संघई शामिल हुए।भागवत कथा मे चार वेद,पुराण,गीता एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की व्याख्या पंडित विकास नागदा के मुखारविंद से उपस्थित भक्तो ने श्रवण किया।

विगत सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण जी के वात्सल्य प्रेम,असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय मे समाज मे व्याप्त अत्याचार,अनाचार,कटुता को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओ महिलाओ को प्रेरित किया।

इस कथा में आस-पास गांव के अलावा दूर दराज से काफी संख्या में महिला-पुरूष भक्तो ने इस कथा का आनंद उठाया। सात दिनों तक इस कथा में पुरा वातावरण भक्तिमय रहा। आज अंतिम दिन महाआरती के साथ उपस्थित भक्तों को महा प्रसादी वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।