अंतिम यात्रा: श्रीमती मंजूदेवी मेहता का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज दोपहर में यहां से
अंतिम यात्रा:
नीमच। मेरी बहु, शंकरलाल की धर्मपत्नी, मुकेश कुमार, राकेश कुमार की माताजी, बंशीलाल, स्व. रमेश, संजय, अजय, भेरुलाल, हेमंत, विजय के काकीसा यश, महावीर, क्रिश, रवि के दादीजी श्रीमती मंजूदेवी मेहता का आकस्मिक स्वर्गवास आज दिनांक- 13 नवम्बर 2025 को हो गया है।
जिनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 2.30 बजे निज निवास मेहनोत नगर, चौधरी हास्पिटल के पास से शव वाहन द्वारा नीमच सिटी मुक्ति धाम ले जाई जाएगी।
शोकाकुल- स्व. मोहनलाल, स्व.मदनलाल, शांतिलाल, शंकरलाल, मेहता (कसमारिया वाले) नीमच
प्रतिष्ठान- हार्दिक किराना स्टोर यश किराना स्टोर नीमच, आशीष मेडिकल मोरवन
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर ने दी।