BIG NEWS : चार पहियां वाहन में आएं नकाबपोश बदमाश, दिन-दहाड़े व्यापारी का किया अपहरण, घटना महू-नीमच हाईवे की, पिपलियामंडी पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर
चार पहियां वाहन में आएं नकाबपोश बदमाश
रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। महू-नीमच हाइवे पर स्थित पटेल होटल के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गुरुवार सुबह 4 से 5 नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी का अपहरण कर लिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु (मदुरई) निवासी शुभराज पिता तंगराज ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि, वे अपने सेठजी के साथ होटल रूखे थे। उसी दौरान एक चार पहिया वाहन में सवार 4-5 अज्ञात व्यक्तियों ने उनके सेठजी को जबरन गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर लिया। यह घटना पटेल होटल के समीप टोल नाके के पास घटी।

सूचना मिलते ही पिपलियामंडी पुलिस मौके पर पहुंची और होटल के आसपास लगे\ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दी है। क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई है। थाना प्रभारी संदीप मँगोलिया ने बताया कि, घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पैसों के लेनदेन को लेकर के अपहरण हुआ है पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।
