BIG NEWS: बघाना पुलिस की कार्यवाही, जब लूट का मोबाइल बरामद, तो कड़ी से कड़ी जोड़ी, फिर लुटेरों ने उगला बड़ा राज, बाइक सहित कई सेलफोन बरामद, कौन गिरफ्तार, किसे बनाया आरोपी, और अब न्यायालय में किसकी होगी पेशी, पढ़े ये खबर

बघाना पुलिस की कार्यवाही

BIG NEWS: बघाना पुलिस की कार्यवाही, जब लूट का मोबाइल बरामद, तो कड़ी से कड़ी जोड़ी, फिर लुटेरों ने उगला बड़ा राज, बाइक सहित कई सेलफोन बरामद, कौन गिरफ्तार, किसे बनाया आरोपी, और अब न्यायालय में किसकी होगी पेशी, पढ़े ये खबर

नीमच। एसपी अमित तोलानी के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, सीएसपी फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन व बघाना थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पासिंह चौहान के निर्देशन में पुलिस टीम को थाने अपराध क्रमांक 298/23 धारा 392 भादवि में बड़ी सफलता मिली है। 

पुलिस ने आरोपी जयवंत भाट व बाल अपचारी से लुटा गया एक एंड्राईड मोबाईल व लुट की घटना में प्रयुक्त बाइक को आरोपियों से जप्त कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपी जयवंत भाट का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड लिया गया। पुछताछ में आरोपी जयवंत भाट के घर से टीवीएस स्टार स्पोट्स बाइक व संदीग्ध चार एनड्रायड मोबाइल के कोई वैध दस्तावेज पेश नही किये। 

उक्त टीवीएस स्टार स्पोट्स बाइक व चार एनड्रायड मोबाइल संभवत किसी अपराध या चोरी से संबंधित होने से आरोपी जसवंत पिता शम्भुलाल भाट (26) निवासी- ग्राम भादवामाता के कब्जे से धारा- 41 (4) 102 जाफो 379 भादवि मे जप्त किया गया। लुट का मोबाईल खरीदने पर आरोपी राजु चौहान पिता कमल चौहान (20) निवासी भादवामाता को धारा- 411 भादवि का आरोपी बनाया गया। आरोपी राजु चौहान को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

01 टीवीएस स्टार स्पोट्स मो सा जिसके इंजन चेचिस नम्बर MD625MF53A1C32975, इंजन नंबर- CFSCA1419663

02 वीवो कम्पनी 1906 जिसका आइएमवीआइ न 0866676054679774 नीला रंग

02. कंपनी वीवो Y21T आइएमवीआइ न 8611100564314119 नीला रंग

03. कंपनी वीवो Y31 आइएमवीआइ न 866052058792676 नीला रंग

04. रेडमी कंपनी का बंद मोबाइल हालत मे स्काई ब्लु रंग

उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका-

उक्त कार्यवाही में सउनि लक्षमण सिंह चौहान, प्रआर देवीलाल डीगा, प्रदीप शिंदे (सायबर सेल), आरक्षक लाखन प्रतापसिंह (सायबर सेल), आरक्षक कुलदीपसिंह (सायबर सेल), प्रीतम भाटी, राहुल डाबी की सराहनीय भुमिका रही।