BIG BREAKING ! खेत में काम करता लोकेश, अचानक सामने आया जहरीला जानवर, फिर हो गई ये बड़ी अनहोनी, अब परिवार में मातम, रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला, घटना जावद थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर
खेत में काम करता लोकेश

नीमच। खेत पर काम कर रहे एक युवक की सांप के डसने के बाद मौत हो गई, जिसका पीएम जिला अस्पताल में हुआ, और शव परिजनों को सौंपने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। घटना जावद थाना क्षेत्र के ग्राम तारापुर की बताई जा रही है।
जिला अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार बीती 6 अगस्त की सुबह गांव का निवासी 30 वर्षीय युवक लोकेश पिता राधेश्याम माली अपने खेत पर कद्दु तोड़ रहा था। इसी दौरान उसे सांप ने डस लिया। जिसे परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। फिर डॉक्टरों ने युवक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे उदयपुर रैफर कर दिया।
उक्त घायल युवक का 7 अगस्त को भी उदयपुर में ही उपचार चला, लेकिन 8 अगस्त मंगलवार की सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, जिसके बाद कागजी कार्यवाही पूरी कर परिजन उक्त मृतक को नीमच जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से पीएम कर शव परिजनों को सौंपा। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।