NEWS: स्वच्छता प्रेरणा समारोह का आयोजन मंगलवार को, सुबह प्लाग रन व सफाई अभियान, तो दोपहर में विशेष कार्यक्रम भी, इनका होगा सम्मान, सांसद और विधायक सहित ये होंगे शामिल, पढ़े खबर

स्वच्छता प्रेरणा समारोह का आयोजन मंगलवार को

NEWS: स्वच्छता प्रेरणा समारोह का आयोजन मंगलवार को, सुबह प्लाग रन व सफाई अभियान, तो दोपहर में विशेष कार्यक्रम भी, इनका होगा सम्मान, सांसद और विधायक सहित ये होंगे शामिल, पढ़े खबर

नीमच। संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार 5 मार्च को सम्पूर्ण म.प्र. की निकायों में स्वच्छता प्रेरणा समारोह का आयोजन होगा। इसी के अन्तर्गत जिला प्रशासन के मार्गदर्शन एवं नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के नेतृत्व में 5 मार्च को नगर पालिका द्वारा भी प्रातः 9 बजे भारत माता चौराहे (फोरजीरो) से प्लॉग रन का आयोजन इसके पश्चात पारसी बावड़ी स्थित शहीद पार्क में सफाई अभियान तथा दोपहर 12 बजे से वात्सल्य भवन पर अतिथिगणों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री मोहन यादव के भोपाल में आयोजित स्वच्छता प्रेरणा समारोह कार्यक्रम का लाईव प्रसारण तथा सम्मान समारोह का आयोजन होगा।

उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य नपाधिकारी महेन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि, नीमच में आयोजित कार्यक्रम सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार, नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, नपा उपाध्यक्ष रंजना करणसिंह परमाल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, मोहनसिंह राणावत, नपा के समस्त सभापतिगण व पार्षदगणों की उपस्थित में होगा।

वशिष्ठ ने बताया कि, यह कार्यक्रम स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में बेहतर परिणामों के लिये जनप्रतिनिधिगणों के नेतृत्व में आम नागरिकों की जागरूकता व सहभागिता के लिये आयोजित किया जा रहा है, जिसमें स्वच्छता कर्मियों व सफाई मित्रों को लाईव प्रसारण के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जावेगा तथा शहरी स्वच्छता में सराहनीय योगदान देने वाले स्वच्छता चैम्पियनों व सफाई मित्रों को सम्मानित किया जावेगा। वशिष्ठ ने समस्त सभापतिगण, पार्षदगण, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिकों, सभी सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों, सफाई मित्रों व पर्यावरण व स्वच्छता संबंधी संगठनों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।