NEWS : मारु औदित्चय जोधपुर ब्राह्मण समाज का पहला परिचय सम्मलेन 9 अप्रैल को, टाउन हॉल में समाजजन होंगे एकत्रित, कैबिनेट मंत्री सखलेचा सहित ये होंगे मुख्य अतिथि, पढ़े खबर

मारु औदित्चय जोधपुर ब्राह्मण समाज का पहला परिचय सम्मलेन 9 अप्रैल को, टाउन हॉल में समाजजन होंगे एकत्रित, कैबिनेट मंत्री सखलेचा सहित ये होंगे मुख्य अतिथि, पढ़े खबर

NEWS : मारु औदित्चय जोधपुर ब्राह्मण समाज का पहला परिचय सम्मलेन 9 अप्रैल को, टाउन हॉल में समाजजन होंगे एकत्रित, कैबिनेट मंत्री सखलेचा सहित ये होंगे मुख्य अतिथि, पढ़े खबर

नीमच। व्यस्त एवं भागदौड़ जिंदगी में समय के अभाव के चलते हैं। समाज में विवाह संबंध में आ रही परेशानी को देखते हुए नीमच की मारु औदित्चय जोधपुरा ब्राह्मण समाज समिति के तत्वाधान में 9 अप्रैल रविवार को गांधी वाटिका के पास टाउन हॉल में युवक युवती का परिचय सम्मेलन का आयोजन प्रदान की जाएगी रखा गया है।  जिसमें समिति द्वारा 130 प्रविष्टियां प्राप्त हुई है। 

समिति द्वारा समाज के 18 वर्ष से अधिक के अविवाहित युवक-युवतियों की प्रविष्टियां की गई है। जिसमें प्रत्येक पंजीकृत बालक बालिका को मंच के माध्यम से 2 मिनट में अपना परिचय देना होगा। उससे योग्य वर ढूंढो में परिजनों को काफी सुविधा होगी कार्यक्रम 9 अप्रैल को सुबह 8:00 से प्रारंभ हो जाएगा। सुबह 8:00 बजे चाय नाश्ता के साथ प्रवेश कार्ड धारकों को सुबह 9:30 से 10:30 तक हाल में प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात हाल में सीट रिक्त होने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। 

कार्यक्रम को लेकर समिति ने अपनी सारी तैयारी पूर्ण कर ली है एवं प्रवेश धारकों को प्रवेश कार्ड पहुंचा दिया गए हैं। पहली बार आयोजित हो रहे परिचय सम्मेलन को लेकर समाज के युवा वर्ग में के काफी उत्साह देखा जा रहा है। मारु औदित्वय जोधपुरा समाज के नीमच समिति अध्यक्ष उमेश शर्मा कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, कार्यक्रम सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होकर बालक बालिका द्वारा परिचय के पश्चात सामूहिक भोजन के साथ समाप्त होगा। 

परिचय पुस्तिका का विमोचन- 

कार्यक्रम में पधारे अतिथियों के स्वागत के बाद बालक बालिकाओं के परिचय से पहले कार्यक्रम में पधारे अतिथियों के हाथों से हाथों से परिचय पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। यह पुस्तक पंजीकृत बालक बालिकाओं को नि:शुल्क परिचय रसीद दिखाने पर मिलेगी। 

कोरिडोर में प्रोजेक्टर स्किन के माध्यम से प्रसारित होगा कार्यक्रम- 

हॉल में प्रवेश केवल प्रवेश पत्र धारक को ही किया जाएगा इसमें पंजीकृत बालक बालिका के परिजन एवं समिति के परिजनों के लिए हाल में बैठने की व्यवस्था की गई है एवं जो लोग कार्यक्रम को देखना चाहते हैं उनके लिए हॉल के बाहर कोरिडोर में प्रोजेक्ट स्क्रिन लगाई जाएगी जिसके माध्यम से पूरा कार्यक्रम स्क्रीन पर भी देखा जा सकेगा प्रवेश पत्र जिनके पास नहीं है उनके लिए बाहर बेचने के लिए कुर्सियां लगाई गई है जिसमें जिस पर बैठकर स्क्रीन के माध्यम से पूरा कार्यक्रम देख पाएंगे

यह रहेंगे मंचासीन अतिथि- 

परिचय सम्मेलन मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, कांग्रेस नंदकिशोर पटेल, उमराव सिंह गुर्जर, समाज के वरिष्ठ रामचंद्र जोशी गांधी नगर गुजरात, मदनलाल शर्मा एडवोकेट मंदसौर, आयोजन समिति के अध्यक्ष उमेश शर्मा जावी आदि मंचासीन रहेंगे।