BIG NEWS: ग्राम पंचायत धनेरियाकलां उपचुनाव, सरपंच का पद, और जमकर हुआ मतदान, किस बूथ पर कितनी वोटिंग, अब नतीजे भी आएंगे इस दिन, पढ़े खबर
ग्राम पंचायत धनेरियाकलां उपचुनाव, सरपंच का पद, और जमकर हुआ मतदान, किस बूथ पर कितनी वोटिंग, अब नतीजे भी आएंगे इस दिन, पढ़े खबर
नीमच। ग्राम पंचायत धनेरिया कलां में सरपंच पद उपचुनाव को लेकर मंगलवार सुबह से ही वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। जिसमें प्रत्येक प्रत्याशी द्वारा अपने-अपने मतदाता को बूथ तक ले जाने का भी क्रम लगातार जारी रहा। वहीं इस बीच छोटे मोटे विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई। लेकिन प्रशासन व पुलिस की अच्छी खासी मौजूदगी की वजह से मामला तुरन्त ही शांत भी करवा दिया गया।
दोपहर 3 बजे तक 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला वोटिंग मशीन में बंद हो गया। वहीं इसके नतीजे अब 17 तारीक को सामने आएंगे।
इन बूथों पर गिरे इतने मत-
ग्राम पंचायत धनेरियाकलां के सरपंच पद के उपचुनाव में कुल 9 बूथों पर हुई वोटिंग हुई। जिसके तहत बूथ क्रमांक- 36- 627/526, 37- 505/425, 38- 604/512, 40- 879/511, 41- 514/328, 42- 561/326, 43- 604/346, लेवड़ा- 503/393 के साथ ही ग्राम पंचायत धनेरिया- 505/410 मतदाताओं द्वारा अपना मत डाला गया। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 5303 हैं। वहीं मतदान-71.22 प्रतिशत रहा।