BIG NEWS : निकाय चुनावों, BJP संभागीय समितियों का चयन,ओर फिर बगावती सुर ! सांसद का ट्वीट,सच कहना बगावत तो हम बागी सही,क्या है राजनितिक मायने,क्यों कांग्रेस ने भी ली चुटकी,पढ़े खबर में
निकाय चुनावों, BJP संभागीय समितियों का चयन,ओर फिर बगावती सुर ! सांसद का ट्वीट,सच कहना बगावत तो हम बागी सही,क्या है राजनितिक मायने,क्यों कांग्रेस ने भी ली चुटकी,
भोपाल,(एजेंसी) प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनावों से पहले राजनैतिक दलो की तैयारियां जोरों पर चल रही है। बीजेपी ने तो नगरीय निकाय चुनाव के लिए संभागीय चयन समितिया भी बनाई है जिसमें ग्वालियर चंबल, सागर, भोपाल जबलपुर रीवा शहडोल नर्मदा पुरम संभाग सहित उज्जैन संभाग की चयन समिति की घोषणा की गई है। लेकिन लेकिन इन सब में हैरानी की बात ये है कि भोपाल संभाग की चयन समिति में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का ही नाम गायब है, जिस पर कांग्रेस ने तंज कसा है वही साध्वी ने भी एक ट्वीट कर सियासी गलियारों में हलचल सी मचा दी है।
वही प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने भी एक ट्वीट कर लिखा है कि भाजपा द्वारा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बनाई गई संभागवार चयन समिति में भोपाल संभाग से स्थानीय सांसद प्रज्ञासिंह ठाकुर ही गायब?.”BJP की ये कैसी मज़बूरी,साध्वी से कैसी दूरी..?? क्या ये सिर्फ “आग” लगाने के ही काम आती हैं?? इस ट्वीट को उन्होंने बीेजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को भी टैग भी किया है।
वही भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा का भी ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं। जय सनातन, जय हिंदुत्व…। साध्वी के इस ट्वीट के कई तरह के सियासी मायने निकाले जा रहे है। आगामी चुनाव से पहले साध्वी का समिति में शामिल ना होना और फिर बगावत वाले अंदाज में ट्वीट करना अब बड़ा चर्चा का विषय बन गया है।