NEWS : ज्ञानोदय इंटरनेशनल में मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, मटकी फोड़ के साथ भजन और नृत्य का भी आयोजन, बच्चों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां, पढ़े खबर
ज्ञानोदय इंटरनेशनल में मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

नीमच। ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत लड्डू गोपाल की पूजा व पालना झूला कर की, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में रागिनी कालरा एवं गरिमा माहेश्वरी उपस्थित रही। छात्रों ने कृष्ण लीला का बहुत ही सुन्दर प्रदर्शन किया। भगवान श्रीकृष्ण की कई कथाएँ सुनाई और जीवन परिचय से अवगत करवाया। छात्रों ने कृष्ण भजन और नृत्य द्वारा सबका मन मोह लिया। राधा-कृष्ण की पोशाक पहने बच्चों की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
इस दौरान बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दही हांडी के साथ छोटे बच्चे राधा-कृष्ण बनकर आए तथा प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने सभी छात्रों को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए नन्हें बच्चों की प्रस्तुति को सराहा और बताया कि श्रीकृष्ण ने बुराई पर जीत के लिए जन्म लिया।
संस्था की निर्देशिका डॉ. गरिमा चौरसिया ने इस पर्व की बधाई देते हुए कहा कि कृष्ण के जीवन से सदा कुछ सीखते रहना चाहिये। श्रीकृष्ण ने अपने जन्म से लेकर जीवन के हर पड़ाव पर चमत्कार दिखाए। श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े कई किस्से हैं। जो मानव समाज को सीख देते हैं। अधर्म और पाप के खिलाफ सही मार्गदर्शन करते हैं। उनके जन्मदिवस को उत्सव की तरह हर साल भक्त मनाते हैं। l कार्यक्रम का संचालन अनुष्का शर्मा, और वीनस अमोलिक ने किया। कार्यक्रम का आभार सिमरन शर्मा ने व्यक्त किया l