NEWS: जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, 110 टीमों ने लिया भाग, अपर कलेक्टर ने प्रदान किये मैडल और सर्टिफिकेट, पढ़े खबर
जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, 110 टीमों ने लिया भाग, अपर कलेक्टर ने प्रदान किये मैडल और सर्टिफिकेट, पढ़े खबर
नीमच। दिनांक 10 सितंबर को सीएम राइज कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच कैंट में पर्यटन विभाग मध्य प्रदेश शासन के माध्यम से जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद एवं स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में जिले के शासकीय तथा अशासकीय हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडरी विद्यालयों की 110 टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक टीम में 3 विद्यार्थी शामिल हुए। प्रारंभ में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमे टॉप 6 टीम मल्टीमीडिया क्विज के लिए चयनित हुई, मल्टी मीडिया क्विज के बाद टॉप 3 टीम विजेता तथा अन्य टीम उपविजेता घोषित की गई।
सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट तथा मेडल अतिरिक्त कलेक्टर सुश्री नेहा मीणा द्वारा प्रदान किए गए, सभी विजेता बच्चों को पर्यटन विभाग के द्वारा पर्यटन स्थल पर स्थित मोटल में नि:शुल्क आवास भोजन एवं परिवहन की सुविधा दी जावेगी। प्रतिभागी सभी समस्त 330 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।