BIG NEWS: कार में गांधी सागर से भरी जल की रानी, रात के अंधेरे में निकले सौदागर, तो मिल गई रामपुरा पुलिस, तीन तस्कर गिरफ्तार, मंदसौर में किसे करना था 454 किलों अवैध मछलियों का सौदा, पढ़े ये खबर
कार में गांधी सागर से भरी जल की रानी, रात के अंधेरे में निकले सौदागर, तो मिल गई रामपुरा पुलिस, तीन तस्कर गिरफ्तार, मंदसौर में किसे करना था 454 किलों अवैध मछलियों का सौदा, पढ़े ये खबर
नीमच। एसपी सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में, एएसपी सुन्दर सिंह कनेश, मनासा एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन एवं रामपुरा थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मछली तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार उनि. गजेन्द्र सिंह चौहान को मुखबीर ने सूचना दी। जिस पर कार्यवाही करते हुए आईटीआई कॉलेज रामपुरा रोड़ से झायलो कार क्रमांक एमपी.44.बीसी.0353 को रोका। जिसकी तलाशी लेने पर उसमे 454 किलो गांधीसागर जलाशय की अवैध मछली भरी पाई गई। जिसे पुलिस द्वारा विधिवत जप्त किया गया।
साथ ही मौके से आरोपी देवीलाल उर्फ देवा पिता दुलीचन्द भोई (45), राकेश पिता मदनलाल भोई (35) निवासी मछुआ कलोनी रामपुरा और अमरसिंह पिता मांगीलाल बंजारा (30) निवासी ग्राम हरिपुरा को गिरफ्तार किया। उक्त आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कार में गांधी सागर जलाशय क्षेत्र से उक्त मछली लेकर मंदसौर मण्डी में ऊंचे दामों पर बेचने जा रहे थे। वहीं अब पुलिस कार मालिक एवं मछली सप्लायर से पूछताछ कर रही है। उक्त आरोपीयों के विरूद्ध रामपुरा थाने में अपराध क्रमांक 235/2022 धारा- 379 भादवि व 5 मत्स्य अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में उनि. गजेन्द्रसिंह चौहान, आरक्षक धनश्याम माली और दिनेश पंवार का सरहानीय योगदान रहा।