NEWS: नगर पालिका की गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा, यंगमेन व सिटी स्पोर्ट्स का अगले दौर में प्रवेश, रविवार को इन टीमों में बीच कड़ा मुकाबला, पढ़े खबर

नगर पालिका की गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा

NEWS: नगर पालिका की गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा, यंगमेन व सिटी स्पोर्ट्स का अगले दौर में प्रवेश, रविवार को इन टीमों में बीच कड़ा मुकाबला, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से 12 से 26 जनवरी तक आयोजित गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा में शनिवार को राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम में दो मैच खेले गये, जिसमें प्रथम मैच में यंगमेन ने जैसिंगपुरा को 2-1 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। इसी प्रकार दूसरा मैच सिटी स्पोर्ट्स व सिटी यूनियन के बीच खेला गया। कशमकश भरे इस मैच में सिटी स्पोर्ट्स ने ट्रायबेकर के सहारे विजयश्री प्राप्त कर अगले दौर में प्रवेश किया। 

उपरोक्त जानकारी देते हुए मैच कमिश्नर डाॅ. आसिफ खान व टुर्नामेन्ट प्रभारी अनिल सुराह ने बताया कि, शनिवार को खेले गये मैच में अतिथि के रूप में पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल, हरगोविन्द दीवान, भारतसिंह अहीर, पार्षद प्रतिनिधि हुसैन कारपेन्टर व मुकेश पोरवाल ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्सावर्धन किया व अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को खेले भावना के साथ खेल में प्रदर्शन कर नीमच का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने की बात कहीं। 

कार्यक्रम का संचालन डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा व राजेश पप्पू मंगल ने किया। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में नासिर खान, मोहम्मद इकबाल, सईदुद्दीन अंसारी, रफीक हाशमी, अब्दुल हमीद, मोहम्मद फिरोज, राजेश निर्वाण ने सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर डीएफए के पूर्व सचिव एडवोकेट विनोद शर्मा, डाॅ. आसिफ खान, डीएफए कार्यालय सचिव शंकर रामवाणी, अनिल सुराह, रमेश बोरीवाल, अब्दुल हमीद, सरफराज हुसैन, राकेश अहीर सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी नागरिक उपस्थित थे। 

रविवार को फुटबाल स्पर्धा में दो मैच- 

12 जनवरी से प्रारंभ हुई गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 14 जनवरी को दो मैच खेले जावेंगे। जिसमें प्रथम मैच दोपहर 1 बजे एनएफसी व युनाईटेड क्लब के बीच खेला जावेंगा। इसी प्रकार दूसरा मैच दोपहर 3 बजे स्पोर्ट्स क्लब व ग्वालटोली के बीच खेला जावेगा। 

नगर पालिका व जिला फुटबाल संघ नीमच ने समस्त फुटबाल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने व स्पर्धा को सफल बनाने का अनुरोध किया है।