BIG NEWS : व्यापारी की आंखों में डाली मिर्च, फिर नगदी और सोना लूटा, जब नाहरगढ़ थाने पहुंची शिकायत, तो हरकत में आई पुलिस, महज 15 दिनों में घटना का खुलासा, ये मश्रुका जप्त, तो आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

व्यापारी की आंखों में डाली मिर्च

BIG NEWS : व्यापारी की आंखों में डाली मिर्च, फिर नगदी और सोना लूटा, जब नाहरगढ़ थाने पहुंची शिकायत, तो हरकत में आई पुलिस, महज 15 दिनों में घटना का खुलासा, ये मश्रुका जप्त, तो आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी अभिषेक आनन्द द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराध घटित करने वाले सक्रिय बदमाशों की धरपकड़ करने व कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे। जिसके तारतम्य में एएसपी गौतम सोलंकी एवं ग्रामीण एसडीओपी श्रीमति कीर्ति सिंह बघेल के मार्गदर्शन मे नाहरगढ़ थाना प्रभारी निरी. प्रभात सिंह गौड व टीम द्वारा थाना क्षेत्र में लुट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने के अप.क्र. 473/24 धारा- 309 (6) बीएनएस में लुटा गया मश्रुका बरामद किया।

जानकारी के अनुसार, फरियादी आदित्य पिता कृष्णवल्लभ मोदी (25) निवासी क्यामपुर ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि, दिनांक 08.12.24 को शाम 07.30 बजे करीब तीन आदमियों ने मेरी आंखो मे मिर्ची डालकर लूट की घटना कारित की। जिसमे आरोपियों व्दारा फरीयादी से नगदी 40 हजार नगदी व सोने की एक चैन का टुकडा छिनकर भाग गये थे। 

घटना पर थाना नाहरगढ़ द्वारा उक्त अज्ञात आरोपियों के विरुध्द अप.क्र. 473/24 धारा- 309 (6) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया। फिर क्षेत्र में हुई लुट के संबंध में वरिष्ठ अधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये व उक्त अपराध में माल मश्रुका व अज्ञात आरोपी की पतारसी कर मुखबीर सुचना के आधार पर दिनांक- 27 दिसंबर तीन आरोपियों नितेश, जसवंत और सुनिल को गिरफ्तार कर उक्त प्रकरण में लुटा गया मश्रुका बरामद किया।

यह आरोपी गिरफ्तार, तो मश्रुका में यह जप्त- 

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी नितेश पिता दशरथ जाट (22), जसवंत पिता मांगीलाल जाति सुर्यवंशी (24) निवासी बेटीखेड़ी और सुनिल पिता शंकरलाल जाति मालवीय (23) निवासी देवाखेड़ा थाना नाहरगढ़ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक सोने की चैन का आधा टुकडा व 30 हजार रूपए नगद जप्त किए। 

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रभात्त सिंह गौड, थाना प्रभारी नाहरगढ, उनि. ओ.पी. राठौर, प्रआर.का. दीपक सांखला, आर. दीपांशु, आर. अरुण मेघवाल, आर. विजयपाल सिंह, आर. महेन्द्र सिंह, आर. लाखन सिंह, आर. पिन्टु चंदेल और आर. लियाकत मेव का सराहनीय योगदान रहा।