NEWS: सैन समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मलेन का आयोजन 30 अप्रैल को, 101 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में, बैठक संपन्न, पढ़े खबर

सैन समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मलेन का आयोजन 30 अप्रैल को, 101 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में, बैठक संपन्न, पढ़े खबर

NEWS: सैन समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मलेन का आयोजन 30 अप्रैल को, 101 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में, बैठक संपन्न, पढ़े खबर

मंदसौर। सेन भक्ति पीठ के सानिध्य में मुल्की मंदिर संधारा के सहयोग से 30 अप्रैल को नि:शुल्क सम्मेलन आयोजित होगा। हिंगलाज माता मंदिर परिसर में आयोजित सेन समाज की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में आराध्य देव सेन महाराज व सेनाचार्य महाराज के चित्रों पर वरिष्ठ समाजजनों ने पुष्प चढ़ाकर दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत की। बैठक में उपस्थित सभी समाज जनों का स्वागत व सम्मान किया गया।

अखिल भारतीय युवा प्रदेश अध्यक्ष विजय भाटिया ने बताया कि, सेनाचार्य अचलानंद महाराज (जोधपुर) अवतरण दिवस 30 अप्रैल के जन्मोत्सव पर 101 जोड़ों का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन से परिवार और समाज संगठित होता है। वह हमेशा खुश रहता और शांति बनी रहती हैं। इस पुनीत परिणय कार्य में भी आप सभी सहयोग करें। 

सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष राधेश्याम चंदेल कोषाध्यक्ष संजय सेन चौहान ने बताया कि, सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह जोड़ों की आयु लड़के की 21 वर्ष और लड़की की आयु 18 वर्ष अनिवार्य रहेगा। सामूहिक विवाह समाज में सामाजिक एकता व जागरूकता के साथ ही समाज में फिजूल खर्ची रोकने के लिए आवश्यक है। दहेज जैसी कुप्रथा पर विराम लगे इसके लिए समाज के सभी वर्गों के लोगों को आगे आना होगा और समाज में वैवाहिक सम्मेलन की सफलता के लिए तन मन धन से पूर्ण सहयोग करना होगा। 

सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मेलन में भोजन की व्यवस्था राधेश्याम जी चंदेल की तरफ से की गई जो सम्मेलन के अध्यक्ष है बैंड की व्यवस्था रतिराम सेन व साथी पत्तल दोने डिस्पोजल की व्यवस्था रामकिशन सेन आवरी की तरफ से की गई व कहीं नगद सहयोग राशि भी प्राप्त हुई। 

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ रामनारायण चौहान, जिला बलराम राठौर, राकेश सेन सम्राट, सुरेश सेन, बाबूलाल सेन, जगदीश सेन रलायता, दिनेश सोलंकी, लक्ष्मीनारायण चौहान, फूलचंद देवड़ा, मनीष परिहार, दिनेश सुवासरा, नीलू सोलंकी, सुमन पवार, विश्वास वप्ता, जगदीश सोलंकी आदि बैठक में बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे। कर्म का संचालन छतरपुर जी ने किया। व आभार रतिराम सेन ने माना। इस अवसर पर सहभोज का आयोजन भी किया। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी दिनेश छालीवाल द्वारा दी गई।