नीमच। शासन के आदेशानुसार जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दूसरे दिन इंदिरा नगर मांगलिक भवन व अम्बेडकर कॉलोनी में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें ब़ड़ी संख्या में हितग्राहियों ने उपस्थित होकर शासन की योजनाओं का लाभ उठाया व शिविर स्थल पर लगे शिविर में बीपी व शुगर की जांच कराने के साथ ही विभिन्न बीमारियों से संबंधित दवाइयां निःशुल्क प्राप्त की। साथ ही उपस्थितजनों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रसारण मोदी की ग्यारंटी वाली वेन के माध्यम से दिखाया गया।
कार्यक्रम में विधायक दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, नपा उपाध्यक्ष रंजना करणसिंह परमाल, यात्रा प्रभारी सुनील कटारिया, एसडीएम ममता खेड़े, सीएमओ महेन्द्र वशिष्ठ, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हेमन्त हरित, भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, मोहनसिंह राणावत, नपा सभापति दारासिंह यादव, छाया जायसवाल, पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल, दुर्गाशंकर, किरण शर्मा, रूपेन्द्र लोक्स, आलोक सोनी, योगेश कविश्वर, राकेश किलोरिया, विष्णु राठोर सहित अनेक वरिष्ठजन मंचासीन थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक परिहार ने कहा कि, देश में प्रधानमंत्री मोदी की ग्यारंटी से बड़ी कोई ग्यारंटी नहीं है। मोदी की ग्यारंटी है कि, सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचे और भारत एक विकसित देश बने। इस अवसर पर नपाध्यक्ष चौपड़ा ने कहा कि, संकल्प यात्रा का उद्देश्य शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक हितग्राही तक पहुंचना है। जो भी हितग्राही योजनाओं से वंचित है, वह योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में खुशहाली लावें।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वतीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन से हुआ। इसके पश्चात् विद्यालयों की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में खुलों इंडिया योजना से जुडे हॉकी खिलाड़ियों ने चक दे इंडिया गीत पर सुन्दर प्रस्तुति दी।
विभिन्न विभागों ने लगाये स्टॉल-
कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बी.पी. शुगर की जांच, आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क दवाई वितरण किया गया। वहीं उज्ज्वला योजना, पौषण योजना, मातृ वंदन योजना, उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आवास योजना, पी.एम. स्वनिधि योजना सहित विभिन्न योजनाओं के स्टॉल लगाये गये थे। जहां हितग्राहियों को योजनाओं से संबंधित जानकारी देते हुए आवेदन जमा किये गये। शिविर में अनेक महिला-पुरूषों ने बीपी व शुगर की जांच कराने के साथ ही निःशुल्क दवाई प्राप्त की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों से विधायक व नपाध्यक्ष ने योजनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे व सही जवाब देने वालों को उपहार प्रदान किये। इस दौरान योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों ने शासन की विभिन्न योजनाओं से जीवन में आये बदलाव को लेकर सफलता की कहानी, अपनी जुबानी सुनाई। इस अवसर पर दिल्ली से ट्वीट की माध्यम से आयोजित ऑनलाईन प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले नीमच के तीन खिलाड़ियों का विधायक व नपाध्यक्ष ने उपहार प्रदान कर सम्मान किया। कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि सहित अनेक योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ पत्र का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम को एसडीएम ममता खेड़े, मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेन्द्र वशिष्ठ, यात्रा प्रभारी सुनील कटारिया, मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, हेमन्त हरित, नपा सभापति दारासिंह यादव, छाया जायसवाल आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विजय बाफना ने किया व आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेन्द्र वशिष्ठ ने माना।
ये रहें उपस्थित-
इस अवसर पर नपा कार्यालय अधीक्षक जमनालाल पाटीदार, संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी प्रवीण आर्य, टेकचन्द बुनकर, कन्हैयालाल शर्मा, घनश्याम नागदा, महेन्द्र साहू, महावीर जैन के साथ ही मुकेश पोरवाल, शौकीन पामेचा, संतोष पंजाबी, जिशान कुरैशी, विरेन्द्र जायसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, नपा के अधिकारीगण, कर्मचारीगण व बड़ी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित रहें।