ANTIM YATRA: घनश्यामदास जी मोटवानी का निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा बुधवार सुबह

घनश्यामदास जी मोटवानी का निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा बुधवार सुबह

ANTIM YATRA: घनश्यामदास जी मोटवानी का निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा बुधवार सुबह

नीमच। स्व. खानचंद मोटवानी के सुपुत्र व चन्द्रभान, रामचन्द्र मोटवानी के लघु भ्राता, दीपक, विमल के पिताजी, केशव, विजय, राधेश्याम, गुलाबराय, भगतराज, यशवंत (पप्पू), दौलत, अनिल के ज्येष्ठ भ्राता, मनोहर मोटवानी (पार्षद व सभापति नगर पालिका), महेश, अमर व निर्मल के चाचाजी एवं प्रथम, रोनक, पुनीत, राहुल, उदय, नैतिक के छोटे दादाजी घनश्यामदास जी मोटवानी का आज दिनांक- 31.01.2023 मंगलवार को निधन हो गया है। 

जिनकी शवयात्रा दिनांक 01.02. 2023 बुधवार सुबह 10 बजे निज निवास- मकान नं. 31, सिंधी कॉलोनी नीमच से शव वाहन द्वारा निकाली जावेगी।

नोट- शोक बैठक रात्रि 8 बजे से 9 बजे तक निज निवास 31, सिंधी कालोनी नीमच पर रहेगी।

शोकाकुल: समस्त मोटवानी परिवार

फर्म: श्री कृष्णा टी कम्पनी (मक्खन मलाई चाय) श्री गणेश टी कम्पनी (हीरामोती चाय), स्टॉप एंड शॉप, मोटवानी ब्रोकर, रोनक मोटवानी एण्ड एसोसिएट्स रानी साहीवा कलेक्शन, मोटवानी दाल मिल, गैलेक्सी मेडिकल, सौनम मोटवानी (CA), मोटवानी ब्रदर्स, काका इन्टरप्राईजेस, राज फुट वियर, आनन्द कन्फेक्शनरी, लाजवाब इवेन्ट

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।