BIG NEWS : मनासा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, कार और बाइक की भिड़ंत, दो लोगों की मौके पर मौत, तो एक घायल, नारायणगढ़ पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

मनासा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा

BIG NEWS : मनासा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, कार और बाइक की भिड़ंत, दो लोगों की मौके पर मौत, तो एक घायल, नारायणगढ़ पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

पिपलियामंडी। नारायणगढ़ और सौम्या मनासा मार्ग पर रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोग चपेट में आ गए। हादसे में बाइक सवार लालू गायरी और राजू पिता मांगीलाल, दोनों निवासी बेलरा देवरी की मौके पर ही मौत हो गई। 

वहीं, कार में सवार राजेश शर्मा निवासी मनासा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसका नारायणगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के बाद मंदसौर रेफर किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा अत्यधिक गति और लापरवाही के कारण हुआ।