BIG BREAKING : नीमच जिले में दिन-दहाड़े लूट की वारदात, इस बहाने से महिला के पास रुके बदमाश, फिर मंगलसूत्र झपट कर हुए फरार, पुलिस जुटी जांच में, मामला सरवानिया चौकी क्षेत्र का, पढ़े खबर
नीमच जिले में दिन-दहाड़े लूट की वारदात

नीमच। जिले की सरवानिया पुलिस चौकी क्षेत्र में दिन-दहाड़े महिला से लूट होने का मामला सामने आया। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम अलर्ट हो गई, और आरोपियों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी। घटनाक्रम रविवार शाम करीब 4 बजे का बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि, ग्राम आमली भाट निवासी और जनपद सदस्य सुभाष भटट की पत्नी खेत पर काम कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार व्यक्ति रास्ता पूछने के बहाने महिला के पास आएं, और उनके गले से सोने का मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए, छीना-झपटी में लोकेट तो महिला के हाथ में रह गया, लेकिन मंगलसूत्र का कुछ हिस्सा आरोपी अपने साथ लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।