BIG NEWS: कैनों में भरा अवैध नशा, तो कार्टून में भी ये माल, फिर तस्करी पर निकला आमीन, यहां भैंसोदामंडी पुलिस ने रोका, तलाशी के बाद जप्ती की कार्यवाही, और आरोपी भी चढ़ा हत्थे, पड़े ये खबर
कैनों में भरा अवैध नशा, तो कार्टून में भी ये माल
मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अवेध शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार अभियान चलाये जा रहा है। जिसमे एएसपी गौतम सोलंकी तथा एएसपी हेमलता कुरील, गरोठ एसडीओपी राजाराम धाकड़ के मार्ग दर्शन में भानपुरा थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति द्वारा राजस्थान सीमा से लगे क्षेत्रों में सतत निगाह रख कार्यवाही की जा रही है। जिसके फलस्वरुप चौकी प्रभारी एसआई कपिल सोराष्ट्रीय भेसोदामण्डी तथा उनकी टीम को बल्क मात्रा में अवेध शराब की खेप पकड़ने में सफलता मिली।
जानकारी के अनुसार चोकी भेसोदामंडी पर सउनि देविसिंह डामोर को सुचना मिली कि, मालीपुरा का आमीन पठान लाल रंग की स्पलेंडर मो.सा पर राजस्थान तरफ से कच्ची शराब की खेप लेकर आने वाला है। जिस पर टीम द्वारा मालीपुरा तालाब के पास कार्यवाही करते हुये आमीन पिता शोकत पठान जाति मुसलमान (40) निवासी मालीपुरा भेसोदामंडी को घेराबंदी कर पकड़ा। जिसके कब्जे से बाइक पर रखी दो कैनों में कुल 80 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब तथा 144 क्वाटर देशी शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध थाना भानपुरा पर अपराध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया।
जप्त मश्रुका-
144 क्वाटर ग्लोबस नींबु स्पेशल देशी शराब कीमती 15 हजार, 80 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 8 हजार रुपये, बिना नंबर की बाइक हीरो होंडा स्पलेंडर लाल रंग की कीमती 50 हजार (कुल किमती 73 हजार)
पुलिस टीम-
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक कमलेश प्रजापति, उनि कपिल सोराष्ट्रीय चोकी प्रभारी भेसोदामंडी, सउनि देविसिंह डामोर, सउनि बाबुलाल डामोर, आरक्षक परिमाल सिंह और प्रेमरावत का योगदान रहा है।