NEWS: बाबा रामदेव मंदिर परिसर में तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन, उमड़ा जनसैलाब, आशीर्वाद लेकर मांगी मुराद, पढ़े खबर

बाबा रामदेव मंदिर परिसर में तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन

NEWS:  बाबा रामदेव मंदिर परिसर में तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन, उमड़ा जनसैलाब, आशीर्वाद लेकर मांगी मुराद, पढ़े खबर

चीताखेडा। चीताखेड़ा-हरनावदा के बीच झील में स्थित अति प्राचीन रुणिजा के नाथ पीरों के पीर चमत्कारी  लोक देवता बाबा रामदेव के मंदिर पर तीन दिवसीय 71 वां भव्य मेले का मेला समिति के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।  भव्य मेले में दूरदराज शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में  दिन भर बारिश के चलते बाबा रामदेव के भक्तों की आस्था पड़ी भारी, दिन भर बारिश का दौर चला जिसके बीच बारिश की परवाह किए बगैर भक्तों के कदमों को बाबा रामदेव के दिव्य दर्शन करने से रोक नहीं पाई। बाबा रामदेव मेले में हजारों मेलार्थियों का जनसैलाब उमड़ा। बाबा रामदेव के अलौकिक दरबार में बाबा के दिव्य दर्शन कर अपनी मांगी गई मुरादे  पूरी होने पर धन्यवाद देकर आशीर्वाद लिया।

विशाल बाबा रामदेव मेले में दूर-दूर क्षेत्रों से भक्तों ने स्वदेशी वाद्य यंत्र ढोलक, हारमोनियम ,मजीरा एवं तंदूरे की तान पर बाबा के मधुर भजनों की धूनों पर नाचते झूमते हुए निशान (ध्वजा) लिए चौखट पर पहुंचकर बाबा के दर्शन कर अपनी मांगी मुरादे पूरी होने पर बाबा रामदेव जी का धन्यवाद किया। कोई अपने निजी वाहन ट्रैक्टर से तो कोई अपने चार पहिया वाहनों से तो कोई मोटरसाइकिल से तो कोई साइकिल से तो कोई पैदल अपनी-अपनी सुविधानुसार परिजनों के साथ बाबा रामदेव मेले में पहुंचे, जहां बाबा की चौखट पर पहुंच कर अपनी मुरादे मांगी और मेले का आनंद लिया। 

भव्य मेले में मेलार्थी के लिए चटपटे स्वाद के लिए पकौड़ी, कचोरी, भेलपुरी, चाट, पानी - पतासे आदि दुकाने से जीत ली जिसका जमकर चटकारे लिए। महिलाओं के श्रंगार हेतु मनिहारी दुकानें शानदार ढंग से सजी हुई थी जहां महिलाओं ने भी श्रंगार की चीजों की जमकर खरीदारी की।  अध्यक्ष नागेश्वर जावरिया, कोषाध्यक्ष शांतिलाल जैन झातरिया, पत्रकार दशरथ माली, पप्पू भाई कच्छावा लक्ष्मीपुरा, पत्रकार भगत मांगरिया के अथक प्रयासों से इस बार बाबा रामदेव का 71 वां मेला बारिश के बावजूद भी ऐतिहासिक रूप से सफल रहा। 

पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष उमराव सिंह गुर्जर, हरगोविंद दीवान पार्षद,पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, कांग्रेस नेता हरीश दुआ, मंडी समिति पूर्व सदस्य राजेन्द्र सिंह तोमर, राजेश जैन,आजाद मंसूरी,रतन माली,पूर्व सरपंच नंदराम माली, अकबर खां पठान, पृथ्वीराज जाट पूर्व सरपंच, दक्षिण मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा, सचिव नवीन पाटीदार, नरेश अहीर बमोरी,पूर्व पंच लियाकत मंसूरी, मुबारिक मंसूरी,राजू दायमा सहित वरिष्ठ राजनितिक नेताओं सहित कई वरिष्ठ लोगों ने भी बाबा रामदेव जी के दिव्य दर्शन कर मेले में शिरकत की।