BIG NEWS: बालिका लापता होने की FIR, फिर रतनगढ़ पुलिस के लगातार प्रयास, राजस्थान में दी दबिश, तो मिली सफलता, नाबालिग दस्तयाब, नयागांव का आरोपी महेन्द्र गिरफ्तार, पढ़े खबर

बालिका लापता होने की FIR, फिर रतनगढ़ पुलिस के लगातार प्रयास, राजस्थान में दी दबिश, तो मिली सफलता, नाबालिग दस्तयाब, नयागांव का आरोपी महेन्द्र गिरफ्तार, पढ़े खबर

BIG NEWS: बालिका लापता होने की FIR, फिर रतनगढ़ पुलिस के लगातार प्रयास, राजस्थान में दी दबिश, तो मिली सफलता, नाबालिग दस्तयाब, नयागांव का आरोपी महेन्द्र गिरफ्तार, पढ़े खबर

नीमच। मुख्यमंत्री एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा नाबालिक बालक-बालिकाओं के संबंध में चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत एएसपी अमित कुमार तोलानी के कुशल निर्देशन में, एएसपी एस.एस. कनेश एवं जावद एसडीओपी रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में रतनगढ़ थाना प्रभारी शिवकुमार यादव द्वारा एक वर्ष पूर्व से गुमशुदा एक नाबालिक बालिका को सीकर राजस्थान से दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार बीती दिनांक- 14.04.2022 को रतनगढ़ थाना क्षेत्र के नयागांव से एक नाबालिक बालिका के गुम हो जाने के संबंध में सुचना प्राप्त हुई थी। जिस पर थाने में अपराध क्रमांक- 50/2022 धारा- 363 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान अपहृता नाबालिक बालिका की दस्तयाबी हेतु सतत एवं सार्थक प्रयास कर दिनांक- 19 अप्रैल 2023 को अपहृता नाबालिग को सीकर राजस्थान से दस्तयाब किया, साथ ही आरोपी महेन्द्र पिता खुमान सिंह बंजारा निवासी नयागांव थाना रतनगढ़ को गिरफ्तार किया।

सराहनीय कार्य-  

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवकुमार यादव थाना प्रभारी रतनगढ, सउनि कैलाश राठौड़, प्रआर रुपेन्द्रसिंह, प्रदीप शिन्दे (सायबर सेल) नीमच, आरक्षक कृष्णा धाकड़ व आरक्षक ईश्वर सिंह चौहान की सराहनीय भूमिका रही।